Current Affairs in Hindi | 14 June, 2021
- K.K. Lohani
- Jun 14, 2021
- 3 min read

Speedy Daily Current Affairs
14 June, 2021
13 जून, 2021 के सूचनानुसार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा नवाचार संगठन को अगले पांच वर्षों के लिए कितने करोड़ रुपए की बजट सहायता को मंजूरी दे दी है — 498 करोड़ रुपए
13 जून, 2021 के सूचनानुसार कौन—सा देश कृत्रिम कीटनाशकों को प्रतिबंधित करने वाला दुनिया का दूसरा देश बन सकता है — स्विटजरलैंड
स्विट्जरलैंड ने 10 वर्ष के भीतर कृत्रिम कीटनाशकों को प्रतिबंधित करने का लक्ष्य रखा है।
इस समय संपूर्ण विश्व में में केवल भूटान में ही ऐसे कीटनाशकों पर प्रतिबंध है।
13 जून, 2021 के सूचनानुसार अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग यूई—यॉन्ग ने कोरिया प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से रहित करने के लिए किसके साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है — जापान
13 जून, 2021 के सूचनानुसार उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष के किस नेता का आकस्मिक निधन हो गया — इंदिरा हृदयेश (कांग्रेस)
13 जून, 2021 के सूचनानुसार इजरायल के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ग्रहण किया — नफ्ताली बेनेट
13 जून, 2021 के सूचनानुसार रूस के प्रस्तावित चंद्र मिशन 'लूना—25’ के प्रक्षेपण में अगर देरी हुई तो वह इस वर्ष अक्टूबर में वोस्तोचनी स्पेसपोर्ट से कितने वनवेब उपग्रहों को प्रक्षेपण करेगा — 36
13 जून, 2021 के सूचनानुसार चीन ने अफगानिस्तान को कोविड—19 वैक्सीन की कितनी खुराक भेजी है — 7 लाख
13 जून, 2021 के सूचनानुसार वर्ष के दूसरे गैंड स्लेम फ्रेंच ओपन का खिताब किसने जीत लिया — नोवाक जोकोविच (सर्बिया)
उपविजेता — स्तेफानोस सितसिपास (मिस्र)
जोकोविच का यह 19वां ग्रैंड स्लेम खिताब है और इसके साथ ही वह सभी ग्रैंड स्लेम दो—दो बार जीतने वाले ओपन युग के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
इससे पहले दुनिया के दो और खिलाडि़यों रॉय एमर्सन और रोड लेवर को दो—दो बार ग्रैंड स्लेम खिताब खिताब हासिल कर चुके है।
13 जून, 2021 के सूचनानुसार किस पूर्व भारतीय ऑल राउंडर खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है — वीनू मांकड
आईसीसी ने निर्धारित तिथि अनुसार आज (13 जून) आईसीसी हॉल ऑफ फेम के 10 नए सदस्यों के नामों की घोषणा की।
भारत के वीनू मांकड के अलावा इन 10 दिग्गज क्रिकेटरों में दक्षिण अफ्रीका के ऑब्रे फॉकनर, ऑस्ट्रेलिया के मोंटी नोबल, वेस्ट इंडीज के सर लेरी कॉन्सटेंटाइन, ऑस्ट्रेलिया के स्टेन मैककेबे, इंग्लैंड के टेड डेक्सटर, वेस्ट इंडीज के डेसमंड हेन्स, इंग्लैंड के बॉब विलिस, श्रीलंका के कुमार संगकारा और जिम्मबाब्बे के एंडी फ्लावर शामिल है।
13 जून, 2021 के सूचनानुसार किस ऑस्ट्रेलियाई तैराक ने महिलाओं की 100 मीटर बैकस्ट्रोक प्रतिस्पर्धा में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है — कायली मैककेन
19 वर्षीय मैककेन ने ओलंपिक खेलों के लिए राष्ट्रीय क्वालीफायर मुकाबले के दौरान 57.45 सेकेण्ड में 100 मीटर की दूरी तय करके यह इतिहास रचा।
उनसे पहले यह रिकॉर्ड अमेरिकी तैराक रेगन स्मिथ के नाम था।
13 जून, 2021 के सूचनानुसार आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपने कम आय वाले ग्राहकों जिनकी आजीविका कोविड—19 से प्रभावित हुई है, उनके लिए एक एंप्लॉय—फंडेड प्रोग्राम किस नाम से शुरू करने की घोषणा की है — घर—घर राशन
Join Telegram Channel For Latest Updates
Todays Question : -
हाल ही में भारतीय खाघ निगम—एफसीआई ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कितने टन से अधिक मुफ्त खाद्यान की आपूर्ति कर दी है ?
(A) 75 लाख टन
(B) 70 लाख टन
(C) 78 लाख टन
(D) 81 लाख टन
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
Rs. 15/- Only
Pages : 72, PDF Size : 22 MB, Language : Hindi
900+ One Liner Question + 250 Objective Question for Practice
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
70