Current Affairs in Hindi | 13 June, 2021
- K.K. Lohani
- Jun 13, 2021
- 4 min read

Speedy Daily Current Affairs
13 June, 2021
12 जून को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — विश्व बाल श्रम निषेध दिवस
इसकी शुरूआत 2002 में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा की गई थी।
12 जून, 2021 के सूचनानुसार गुजरात आरएसएस के पूर्व प्रमुख का निधन हो गया। उनका क्या नाम था — अमृतभाई कादीवाला
12 जून, 2021 के सूचनानुसार रामकृष्ण मिशन के स्वामी का निधन हो गया। उनका क्या नाम था — स्वामी शिवमयानंद जी महाराज
12 जून, 2021 के सूचनानुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने किस एंटी फंगल और एंटी वायरल दवाई को जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया है — क्रमशः एमफोटेरिसिन—बी तथा टोसिलिजुमैब
गंभीर मामले में उपचार में इस्तेमाल होने वाली एंटीवायरल दवाई रेमडेसिविर पर जीएसटी की दर 12 से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है।
12 जून, 2021 के सूचनानुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 जून को मरूस्थलीकरण, भू—क्षरण और सूखे पर एक उच्चस्तरीय संवाद कार्यक्रम मुख्य वक्ता के तौर ऑनलाइन कहाँ सम्बोधित करेंगे — संयुक्त राष्ट्र में
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी दूतावास ने कहा है कि प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र मरूस्थलीकरण प्रतिरोध भागीदारी सम्मेलन— यूएनसीसीडी के 14वें सत्र के अध्यक्ष के तौर पर कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे।
12 जून, 2021 के सूचनानुसार सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सिलसिले में एक कार्यक्रम के दौरान किस मोबाइल एप की शुरूआत की गई है — नमस्ते योग
इस कार्यक्रम का आयोजन आयुष मंत्रालय ने मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के सहयोग से किया था।
12 जून, 2021 के सूचनानुसार भारतीय खाघ निगम—एफसीआई ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कितने टन से अधिक मुफ्त खाद्यान की आपूर्ति कर दी है — 70 लाख टन
इस योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को नवम्बर तक इसका लाभ दिया जायेगा।
इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरखा अधिनियम 2013 के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी परिवार के सदस्य को प्रति माह 5 किलोग्राम चावल या गेहूँ मुफ्त प्रदान किया जाता है।
12 जून, 2021 के सूचनानुसार किस मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए युद्धों और अभियानों के इतिहास के संग्रह, संकलन, प्रकाशन और उन्हें सार्वजनिक करने की नीति को मंजूरी दे दी है — रक्षा मंत्रालय
इस नीति के तहत रक्षा मंत्रालय का प्रत्येक संगठन जैसे सेनाएँ, एकीकृत रक्षा स्टाफ, असम राइफल्स और भारतीय तटरक्षक युद्ध डायरियों, कार्यवाही से संबंधित पत्रों, संचालन संबंधी रिकार्ड बुक और अन्य सभी रिकार्ड रक्षा मंत्रालय के इतिहास विभाग को भेजेंगे जिससे कि उन्हें संकलित और संग्रहित कर इतिहास लेखन में काम में इस्तेमाल किया जा सके।
इस नीति की सिफारिश कारगिल समीक्षा समिति ने की थी और इसका उद्देश्य विभिन्न सबकों का विश्लेषण करना तथा भविष्य में गलतियों को न दोहराना है।
12 जून, 2021 के सूचनानुसार कनाडा जी—7 देशों के संकल्प के हिस्से के रूप में विकासशील देशों को कोविड—19 वैक्सीन की कितनी खूराक दान में देगा — 10 करोड़ खुराक (1 अरब)
12 जून, 2021 के सूचनानुसार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने नौसेना से सेवानिवृत्त किस कमांडर को अमेरिकी नौसेना प्रमुख के पद के लिए नामित किया है — कार्लोस डेल टोरो
12 जून, 2021 के सूचनानुसार किन पांच देशों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (यूएनएससी) के अस्थायी सदस्य के रूप में दो वर्ष के कार्यकाल के लिए चुना गया है — ब्राजील, अल्बानिया, गैबॉन, घाना और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)
12 जून, 2021 के सूचनानुसार हॉकी को बढ़ावा देने के लिए खेल और युवा मामलों के मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने आज ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ बिछाने के लिए कितने करोड़ की एक बड़ी परियोजना की शुरूआत की — 4.50 करोड़
12 जून, 2021 के सूचनानुसार किसने दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन का खिताब को जीत लिया — बारबोरा क्रेजिकोवा (चेक गणराज्य)
उपविजेता — अनस्तासिया पाब्ल्युचेंकोवा (रूस)
12 जून, 2021 के सूचनानुसार 11 जून को खेले गए ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दौरान अंपायरों के प्रति गुस्से वाले व्यवहार के कारण किसे चार मैचों का प्रतिबंध लगाया है — शाकिब अल हसन
12 जून, 2021 के सूचनानुसार केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ओलंपिक 2024 और उसके बाद के एथलीटों के प्रशिक्षण के लिए किस प्रणाली को लॉन्च किया है — केंद्रीय एथलीट चोट प्रबंध प्रणाली (सीएआईएमएस)
सीएआईएमएस का उद्देश्य एथलीट की खेल मैदान (भौगोलिक स्थिति) के निकटतम उत्तम खेल चोट प्रबंधन सहायता प्रदान करना है। सीएआईएमएस देश भर के एथलीटों के लिए उपयुक्त चोट उपचार प्रोटोकॉल को एक समान बनाने में मदद करेगा। यह योजना उन एथलीटों की मदद के साथ शुरू होगी जो टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) विकास समूह का हिस्सा है, जिनके ओलंपिक 2024 और उसके बाद भाग लेने की उम्मीद है।
12 जून, 2021 के सूचनानुसार किसने लिस्बन यूनिवर्सिटी स्टेडियम में 83.18 मीटर तक भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीत लिया — नीरज चोपड़ा
12 जून, 2021 के सूचनानुसार अमेरिकी सीनेट (उच्च सदन) ने किस पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक को न्यूजर्सी में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में नामांकन को मंजूरी दे दी है — जाहिद कुरैशी
12 जून, 2021 के सूचनानुसार विदेश मंत्री एस. जयशंकर किस देश के तीन दिवसीय दौरे पर जा रहे है — केन्या
12 जून, 2021 को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के घोषणानुसार इंडियन ग्रांड प्री. 4 का आयोजन 21 जून को कहा किया जाएगा — राष्ट्रीय खेल संस्थान, पटियाला, पंजाब में
12 जून, 2021 के सूचनानुसार किस प्रसिद्ध कन्नड़ कवि, नाटककार और दलित कार्यकर्ता का कोविड—19 के कारण मृत्यु हो गई — सिद्धलिंगैया
12 जून, 2021 के सूचनानुसार स्वतंत्र भारत के किस पहले ओलंपियन का निधन हो गया — ओलंपियन सूरत सिंह माथुर
12 जून, 2021 के सूचनानुसार वर्ष 2020 में मिनेपोलिस में जॉर्ज फ्लॉएड की हत्या का वीडियो को फिल्माने के लिए किस 18 वर्षीय लड़की को प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है — डार्नेला फ्रेजियर
12 जून, 2021 के सूचनानुसार भारतीय मूल की किस अमेरिकी पत्रकार को अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टिंग के लिए पुलित्जर पुरस्कार से नवाजा गया है — मेघा राजगोपालन
Join Telegram Channel For Latest Updates
Todays Question : -
हाल ही में विश्व प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सेवा संगठन आईडीपी एजुकेशन ने अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों को रियायती हवाई जहाज टिकट देने के लिए किस देश के साथ करार किया है ?
(A) एयर कनाडा
(B) एयर अमेरिका
(C) एयर जापान
(D) एयर आस्ट्रेलिया
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
Buy E-Book
Rs. 15/- Only
Pages : 72, PDF Size : 22 MB, Language : Hindi
900+ One Liner Question + 250 Objective Question for Practice
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
Comments