top of page

Current Affairs in Hindi | 12 June, 2021

  • Writer: K.K. Lohani
    K.K. Lohani
  • Jun 12, 2021
  • 3 min read



Speedy Daily Current Affairs

12 June, 2021

  1. 11 जून, 2021 के सूचनानुसार विश्व प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सेवा संगठन आईडीपी एजुकेशन ने अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों को रियायती हवाई जहाज टिकट देने के लिए किस देश के साथ करार किया है — एयर कनाडा

    1. इसके तहत कनाडा में पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थी को आईडीपी के माध्यम से आवेदन करने पर एयर कनाडा की उड़ानों के लिए 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी ताकि दुनिया के किसी भी हिस्से से कनाडा के लिए उड़ान भरना विद्यार्थियों केे लिए सस्ता हो।

  2. 11 जून, 2021 के सूचनानुसार जाने—माने किस न्यूरोलॉजिस्ट का निधन हो गया — डॉ. अशोक पनगढि़या

  3. 11 जून, 2021 के सूचनानुसार केंद्र शिक्षा मंत्रालय स्कूल एजुकेशन एवं लिटरेसी विभाग ने कोरोना महामारी की वजह से स्कूली व्यवस्था से बाहरे हो गए बच्चों को वापस जोड़ने के लिए किस पोर्टल की शुरूआत की है — प्रबंध पोर्टल

  4. 11 जून, 2021 के सूचनानुसार जाने—माने किस अर्थशास्त्री और पर्यावरणविद् का निधन हो गया — प्रोफेसर राधामोहन

  5. 11 जून, 2021 के सूचनानुसार इलाहाबाद उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश को नियमित मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है उनका क्या नाम है — संजय यादव

    1. संविधान के अनुच्छेद 217 के उपबंध (1) के तहत प्रदत्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए न्यायमूर्ति संजय यादव को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है।

  6. 11 जून, 2021 के सूचनानुसार दक्षिण कोरिया में सबसे कम उम्र (36) का विपक्षी नेता किसे चुना है — ली जून—सोन

  7. 11 जून, 2021 के सूचनानुसार रूस के आर्थिक जल क्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में मछली पकड़ने वाले जहाज ईहो मारू और उसके चालक दल के सभी 14 सदस्यों को कितने डॉलर के जुर्माना लगाने के बाद रूस ने उन्हें मुक्त किया है — 83 हजार डॉलर

  8. 11 जून, 2021 के सूचनानुसार होम अप्लायंसेज ब्रांड कैंडेस ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है — अभिनेता अर्जुन कपूर को

  9. 11 जून, 2021 के सूचनानुसार कोविड के उपचार संबंधी खर्चों के कारण वित्तीय तनाव का सामना करने वाले अपने ग्राहकों के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने एक अनूठी जमानत—मुक्त लोन योजना किस नाम से लॉन्च किया है — कवच पर्सनल लोन

    1. इस योजना के तहत ग्राहक 60 महीने के लिए 8.5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की प्रभावी ब्याज दर पर 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन हासिल कर सकते हैं, जिसमें तीन महीने की मोटेटोरियम अवधि भी शामिल है।

  10. 11 जून, 2021 के सूचनानुसार भारतीय रिजर्व बैंक के जारी आँकड़ों के अनुसार, 4 जून, को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा का देश का भंडार 6.84 अरब डॉलर बढ़कर कितने डॉलर पर पहुँच गया — 605.01 अरब डॉलर

  11. 11 जून, 2021 के सूचनानुसार भारत की किस स्टार पहलवान ने पोलैंड ओपन में 53 किग्रा. में स्वर्ण पदक हासिल किया है — विनेश फोगाट

  12. 11 जून, 2021 के सूचनानुसार भारत किसके साथ डिजिटल अर्थव्यवस्था और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में साझा काम करने पर सहमति जताई है — आस्ट्रेलिया

  13. 11 जून, 2021 के सूचनानुसार नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने कॉरपोरेट सामाजिक कर्तव्य (सीएसआर) के तहत राज्य में विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में 5 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार को कितने करोड़ का योगदान दिया है — 10 करोड़



Join Telegram Channel For Latest Updates



Todays Question : -


हाल ही में सात प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के समूह जी—7 का 47वें शिखर सम्मेलन का आयोजन 12 एवं 13 जून को हाइब्रिड मोड में कहाँ आयोजित किया जा रहा है ?


(A) ब्रिटेन

(B) अमेरिका

(C) जापान

(D) इटली



आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।


Buy E-Book

Rs. 15/- Only

Pages : 72, PDF Size : 22 MB, Language : Hindi

900+ One Liner Question + 250 Objective Question for Practice


दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद


2 Comments


Ajeet Kumar
Ajeet Kumar
Jun 12, 2021

BRITAIN 47TH G-7 SUMMIT 2021.PARTICIPATE COUNTRY:-

Australia Canada France Germany India Italy Japan South Africa South Korea United Kingdom United States European Union.

Like
K.K. Lohani
K.K. Lohani
Jun 12, 2021
Replying to

Thank you for comment

Like
bottom of page