Current Affairs in Hindi | 10 June, 2021
- K.K. Lohani
- Jun 10, 2021
- 3 min read

Speedy Daily Current Affairs
10 June, 2021
9 जून को विश्व स्तर पर व्यापार और अर्थव्यवस्था में प्रत्यायन की भूमिका को बढ़ावा देने के लिए किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — विश्व प्रत्यायन दिवस
2021 का थीम — “Accreditation : Supporting the Implementation of the Sustainable Development Goals (SDGs)”
9 जून, 2021 सूचनानुसार इंटरपोल ने पारिवारिक DNA के माध्यम से लापता व्यक्तियों की पहचान करने और सदस्य देशों में उदासीन मामलों को सुलझाने में पुलिस की मदद के लिए किस नाम से एक नया वैश्विक डेटाबेस लॉन्च किया है — “I-Familia”
9 जून, 2021 के सूचनानुसार सरकार ने खरीफ सामान्य धान तथा बाजरे के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में प्रति क्विंटल कितने रुपए की वृद्धि की घोषणा की है — क्रमशः 72 रुपये तथा 100 रुपए प्रति क्विंटल
9 जून, 2021 के सूचनानुसार कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न कला विधाओं के अग्रणी कलाकारों की आर्थिक सहायता करने के लिए संस्कार भारती की पहल “दर्द भी जाने कोई” समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है — सुप्रसिद्ध गायक एवं सांसद हंसराज हंस को
9 जून, 2021 के सूनानुसार केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजन—शहरी के 3.61 लाख मकानों के निर्माण के लिए कितने प्रस्तावों को मंजूरी दी है — 708
9 जून, 2021 के सूचनानुसार उत्तर प्रदेश कांग्रेस के किस वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की — जितिन प्रसाद
9 जून, 2021 के सूचानुसार किस देश की वायु सेना का एक लड़ाकू विमान प्रशिक्षण उड़ान के दौरान रडार से गायब हो गया — वुल्गारिया
9 जून, 2021 के सूचनानुसार विभिन्न प्रथम श्रेणी घरेलू टूर्नामेंट में पश्चिम बंगाल का नेतृत्व करने वाले बंगाल के किस पूर्व क्रिकेटर का निधन हो गया — रबी बनर्जी
9 जून, 2021 के सूचनानुसार इंग्लैंड के खिलाफ मौजूद टेस्ट सीरीज के पहले और अपने पदार्पण टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सीधे कौन—सा स्थान प्राप्त हुआ है — 77वां
डेवोन कॉनवे ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत 447 रेटिंग अंक मिले है जो न्यूजीलैंड के किसी भी बल्लेबाज के लिए पदार्पण टेस्ट में सबसे अधिक हैं और दुनिया भर में तीसरे सर्वाधिक अंक है।
9 जून, 2021 के सूचनानुसार भारत के स्टार क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने देश में क्रिकेट कोचिंग के अनुभव को फिर से परिभाषित करने के उद्देश्य से भारत का पहला अनुभवात्मक शिक्षण वेबसाइट को लॉन्च किया है। इसका क्या नाम है — क्रिकुरू
क्रिकुरू देश में एआई आधारित क्रिकेट कोचिंग में अग्रणी है जिसका उद्देश्य अपने उपयोग कर्ताओं के लिए व्यक्तिगत रूप से सीखने का अनुभव प्रदान करना है।
9 जून, 2021 के सूचनानुसार विदेश मंत्री एस जयशंकर किस देश की तीन दिवसीय यात्रा पर जायेंगे — कुवैत
9 जून, 2021 के सूचनानुसार केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन—ग्रामीण के तहत देश के दो लाख गांवों में कचरा प्रबंधन के लिए कितनी राशि आवंटित किए हैं — 40700 करोड़ रुपए
9 जून, 2021 के सूचनानुसार चार लोगों ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ लिया। उनके क्या नाम है — भाजपा नेता स्वपन दास गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी, पत्रकार जॉन ब्रिटास और माकपा नेता वी. शिवदासन
ब्रिटास और शिवदासन नवनिर्वाचित सदस्य है जबकि जेठमलानी मनोनीत है। दासगुप्ता राज्यसभा के पुनः मनोनीत सदस्य है।
9 जून, 2021 के सूचनानुसार सेंट्रल अमेरिकन देश अल साल्वाडोर ने दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय किस करेंसी को देश की वैध मुद्रा बनाने के बिल को मंजूरी दी है — क्रिप्टोकरेंसी, बिटक्वाइन
यह बिटक्वाइन को वैध करेंसी घोषित करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।
अल साल्वाडोर की आधिकारिक मुद्रा अमेरिकी डॉलर है।
9 जून, 2021 के सूचनानुसार महानिदेशक नौसेना संचालन के रूप में पदभार ग्रहण किसने किया है — वाइस एडमिरल राजेश पेंधरकर
9 जून, 2021 के सूचनानुसार आरबीआई ने बंधन बैंक के एमडी अैर सीईओ के रूप में फिर से किसे नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है — सीएस घोष
9 जून, 2021 के सूचनानुसार देश का पहला अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सेवा क्लस्टर कहाँ स्थापित किया जायेगा — गुजरात मैरीटाइम बोर्ड (जीएमबी) गिफ्ट सिटी
Join Telegram Channel For Latest Updates
Todays Question : -
हाल ही में विश्व बैंक ने साल 2021 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान जारी किया है इसके अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था में कितने फिसदी की विकास दर रहने का अनुमान है — 8.3 फीसदी
(A) 8..3 प्रतिशत
(B) 9.5 प्रतिशत
(C) 7.8 प्रतिशत
(D) 8.5 प्रतिशत
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
Buy E-Book
Rs. 15/- Only
Pages : 72, PDF Size : 22 MB, Language : Hindi
900+ One Liner Question + 250 Objective Question for Practice
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
Comments