Current Affairs : 16 May, 2021
- K.K. Lohani
- May 16, 2021
- 4 min read

Daily Current Affairs
16 May, 2021
15 मई को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
15 मई, 2021 के सूचनानुसार रोवर ट्टझू रॉन्ग’ को ले जाने वाला मंगल यान 'तियानवेन—1’ सफलतापूर्वक मंगल ग्रह पर उतरा। यह किस देश का पहला मार्स रोवर है — चीन
तियानवेन—1 अपने साथ एक ऑर्बिटर, एक लैंडर और एक रोबर लेकर गया है, जिसे 23 जुलाई, 2020 को दक्षिणी चीन के द्वीपीय प्रांत हैनान स्थित वेंचान अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया था।
इसने इस साल फरवरी में मंगल की कक्षा में प्रवेश किया था।
चीन से पहले अमेरिका, रूस, यूरोपीय संघ और भारत मंगल ग्रह पर अपने अंतरिक्ष यान उतार चुके हैं।
भारत पहला एशियाई देश है जिसने 2014 में पहली बार में ही मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यान को उतारने में सफलता हासिल की थी।
15 मई, 2021 के सूचनानुसार किसने अमीर देशों को बच्चों और किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाने की योजना को स्थगित करने की सलाह दी है — डब्ल्यूएचओ प्रमुख
जेनेेवा में एक वर्चुअल सम्मेलन में डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ॰ टेड्रोस ने धनी देशों से वैश्विक समुचित पहुँच योजना—कोवैक्स के लिए अधिक टीके की आपूर्ति करने का आग्रह किया।
कोवैक्स योजना का उद्देश्य 92 निर्धन देशों में स्वास्थ्य कर्मियों से शुरूआत कर पहले 20 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण सुनिश्चित करना था।
15 मई, 2021 के सूचनानुसार किस राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले में ऑक्सीजन कंसट्रेंटर बैंक बनाने की बात की है — दिल्ली राज्य सरकार
इस तरह के बैंक में कम—से—कम 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर होंगे।
15 मई, 2021 को कांग्रेस के किस वरिष्ठ नेता का अमृतसर में निधन हो गया — रघुन्नदन लाल भाटिया
श्री भाटिया 2004 से 2008 तक केरल तथा 2008 से 2009 तक बिहार के राज्यपाल भी रहे।
15 मई, 2021 के सूचनानुसार निर्वासित तिब्बत सरकार के नए प्रधानमंंत्री कौन बन गए है — पेंपा सेरिंग
वर्तमान में निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री डॉ. लोबसंग सांग्ये का कार्यकाल 26 मई को खत्म होगा। इसी दिन या इसके बाद पेंपा सेरिंग नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले सकते है।
पेंपा सेरिंग हमेशा बौद्ध धर्मगुरू दलाईलामा की मध्य मार्ग नीति का समर्थन करते रहे है।
15 मई, 2021 के सूचनानुसार रोगी के शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा स्थिर की जा सके इसके लिए किसके द्वारा ऑक्सीकेयर प्रणाली विकसित की गई है — डीआरडीओ
इस प्रणाली के माध्यम से रोगी के शरीर में कम दबाव और इलेक्ट्रॉनिक नियंत्रण प्रणाली के जरिए अपने आप ऑक्सीजन पहुँचाई जाती है।
15 मई, 2021 के सूचनानुसार दिल्ली सरकार ने नगर निगम के फ्रंट लाइन वर्करों और कर्मचारियों के वेतन के लिए कितनी राशि जारी की है — 1051 करोड़ रुपये
15 मई, 2021 के सूचनानुसार लम्बे समय से हैवीवेट चैंपियन चले आ रहे किस भारतीय ने 'मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड चैंपियन’ का खिताब जीतकर यह खिताब पाने वाले प्रथम भारतीय बन गए है — अर्जन सिंह भुल्लर
15 मई, 2021 को श्री अकाल तख्त साहिब के किस पूर्व जत्थेदार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया — ज्ञानी योगिंदर सिंह वेदांती
15 मई, 2021 के सूचनानुसार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों में कोविड—19 के लक्षण और उपचार संबंधी मानक पर आधारित स्वास्थ्य विभाग की किस पुस्तक का विमोचन किया — फैसेलिटी बेस्ट पीडिएट्रिक केयर ड्यूरिंग कोविड—19
15 मई, 2021 के सूचनानुसार पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किस शहर को पंजाब राज्य का 23वां जिला बनाने की घोषणा की है — मलेरकोटला
मलेरकोटला पंजाब का एक अकेला ऐसा जिला है, जहाँ मुसलिम बहुसंख्यक है।
मलेरकोटला की सबसे अहम बात ये है कि यह एक ऐसी जगह है जहाँ 1947में भारत के विभाजन के वक्त भी कोई खून—खराबा नहीं हुआ था। जबकि इसके आसपास काफी फसाद हुए थे।
मलेरकोटला में बाबा हैदर शेख की दरगाह है और इसकी काफी मान्यता है।
15 मई, 2021 के सूचनानुसार हरियाणा सरकार ने कितने नम्बरदारों को 'आयुष्मान भारत योजना’ के अंतर्गत कवर करने का निर्णय लिया है — 23 हजार
15 मई, 2021 के सूचनानुसार मध्यप्रदेश में जय प्रकाश अस्पताल में 'संवाद सेतु’ का शुभारंभ किसने किया — स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी
15 मई, 2021 को राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव तथा अजमेर शहर महिला कांग्रेस की निवर्तमान अध्यक्ष का इंतकाल हो गया। उनका नाम था — सबा खान
15 मई, 2021 के सूचनानुसार झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर महिला खिलाड़ी इंद्राणी रॉय को भारतीय टीम में चयन किया गया। वे झारखंड की किस जिले की खिलाड़ी है — बोकारों
15 मई, 2021 के सूचनानुसार भारतीय मूल की किस महिला को व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है — नीरा टंडन
15 मई, 2021 के सूचनानुसार किस राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस रोग को अधिसूचित बीमारी के रूप में घोषित किया है — हरियाणा सरकार
अधिसूचित रोगः का मतलब होता है इस बीमारी की सूचना कानूनी तौर पर सरकार को देनी होती है।
15 मई, 2021 के सूचनानुसार केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौघोगिकी मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर किसे नियुक्त किया गया है — भुवनेश कुमार
15 मई, 2021 के सूचनानुसार भारत को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कितने अरब डॉलर के कर्ज को मंजूरी दी है — 3.92 अरब डॉलर
Join Telegram Channel For PDF
Todays Question : -
हाल ही में इंडोनेश्यिा के सुमात्रा में भूकम्प महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता थी?
(A) 6.6
(B) 6.8
(C) 7.5
(D) 5.5
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद







Hello sir
A