Current Affairs : 15 May, 2021
- K.K. Lohani
- May 15, 2021
- 2 min read

Daily Current Affairs
15 May, 2021
14 मई, 2021 के सूचनानुसार किस देश से 500 वेंटिलेटर भारत पहुँची — कनाडा
14 मई, 2021 के सूचनानुसार जल जीवन मिशन के तहत कितने ग्रामीण परिवारों को पाइप के जरिए पेयजल पहुँचाया गया है — 4 करोड़ 17 लाख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मिशन की घोषणा 15 अगस्त, 2019 को की थी।
14 मई, 2021 को इंदु जैन का निधन हो गया, वह कौन थी — टाइम्स समूह की अध्यक्ष
14 मई, 2021 के सूचनानुसार इंडोनेश्यिा के सुमात्रा में भूकम्प महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता थी — 6.6
सिनाबांग से तकरीबन 250 किलोमीटर दक्षिण में नियास द्वीप पर अंतर्राष्ट्रीय समय के अनुसार साढ़े छह बजे भूकंप आया।
14 मई, 2021 के सूचनानुसार हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में आयुष विभाग ने कोविड-19 मरीजों के लिए किस कार्यक्रम की शुरूआत की — आयुष घर द्वार
14 मई, 2021 के सूचनानुसार लद्दाख प्रशासन ने कोविड के कारण किस महोत्सव को स्थगित कर दिया है — सिंधु दर्शन-2021
सिंधु दर्शन महोत्सव इस वर्ष 19 से 27 जून तक आयोजित होना था।
14 मई, 2021 के सूचनानुसार केंद्र सरकार ने 'स्वच्छता सारथी फैलोशिप’ (एसएसएफ) वेस्ट टू वेल्थ मिशन का विजेता किसे चुना है — विराट खंड रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी को
14 मई, 2021 के सूचनानुसार सऊदी अरब ने किस देश को चीन में बनी कोरोना वैक्सीन लगाने के कारण वीजा देने से मना कर दिया है — पाकिस्तान को
14 मई, 2021 के सूचनानुसार तमिलनाडु पुलिस अकादमी का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है — प्रदीप फिलिप
प्रदीप, ओमानमचेरी का स्थान लेंगे
प्रदीप, पहले डीजीपी, क्राइम ब्रांच सीआईडी थे।
14 मई, 2021 को किस मलयालम फिल्म अभिनेता का 74 वर्ष की आयु में कोच्चि में निधन हो गया — पीसी जॉर्ज
Join Telegram Channel For PDF
Todays Question : -
हाल ही में बांग्लादेश देश में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविड वैक्सीन लेने के बाद कितने प्रतिशत से अधिक लोगों में प्रतिरोधक क्षमता पाई गई है ?
(A) 97 प्रतिशत
(B) 95 प्रतिशत
(C) 99 प्रतिशत
(D) 90 प्रतिशत
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद







D