Current Affairs : 14 May, 2021
- K.K. Lohani
- May 14, 2021
- 4 min read

Daily Current Affairs
14 May, 2021
13 मई, 2021 के सूचनानुसार कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच अंतराल छह से आठ सप्ताह से बढ़ाकर कितना कर दिया है — 12 से 16
13 मई, 2021 के सूचनानुसार किस देश से 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, दो वेंटिलेटर और अन्य चिकित्सा उपकरणों की खेप आज भारत पहुँची — इटली
13 मई, 2021 के सूचनानुसार प्रधानमंत्री कल किसान सम्मान निधि — पीएम किसान योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता के रूप में कौन-सी किस्त जारी करेंगे — आठवीं
इसके अंतर्गत 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि 9 करोड़ 50 लाख से अधिक किसान परिवारों के बैंक खातों में भेजी जाएगी।
पीएम-किसान योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को प्रत्येक वर्ष 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
यह राशि हर चार महीने में तीन किस्तों में दी जाती है। जिसमें प्रत्येक किस्त में 2000 रुपये किसानों के खातों में भेजे जाते है।
इस योजना के अंतर्गत अब तक एक लाख 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसान परिवारों को प्रदान की जा चुकी है।
13 मई, 2021 के सूचनानुसार किस संस्थान को 2 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए कोविड के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति दी गई है — भारत बायोटैक
केन्द्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन की विशेषज्ञ समिति ने इन परीक्षणों की सिफारिश की है।
ये परीक्षण 525 स्वस्थ स्वयंसेवकों पर किए जाएंगे।
परीक्षण के दौरान स्वयंसेवकों को दोनोंं टीके लगाए जाएंगे, जिसमें दोनों टीकों के बीच 28 दिनों का अंतराल होगा।
भारत बायोटैक ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् के सहयोग से को-वैक्सीन टीका बनाया है।
13 मई, 2021 के सूचनानुसार देश के इस्पात संयंत्रों ने अब तक कितनी तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति की है — 4686 टन
13 मई, 2021 के सूचनानुसार पीएम केयर्स निधि से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) से विकसित ऑक्सीकेयर प्रणाली के कितने यूनिट की खरीद की मंजूरी दी गई है — 1.5 लाख
इस खरीद पर 322 करोड़ से अधिक की लागत आएगी।
13 मई, 2021 के सूचनानुसार बांग्लादेश देश में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविड वैक्सीन लेने के बाद कितने प्रतिशत से अधिक लोगों में प्रतिरोधक क्षमता पाई गई है — 90 प्रतिशत
बांग्लादेश में महामारी नियंत्रण और अनुसंधान संस्थान ने एक शोध में पाया है कि टीका लगाने के एक महीने बाद 92 प्रतिशत और दो महीने बाद 97 प्रतिशत प्रतिरोधक क्षमता पाई गई।
शोध में यह भी पाया कि जिन लोगों नेे कोरोना संक्रमित होने के बाद टीका लगवाया था, उनमें गैर-संक्रमित लोगों की तुलना में चार गुना अधिक प्रतिरोधक क्षमता पाई गई है।
13 मई, 2021 के सूचनानुसार किस राज्य सरकार ने एक महीने के भीतर राज्य के प्रत्येक अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र लगायेगी — असम सरकार
13 मई, 2021 के सूचनानुसार मुम्बई के लिए किस संस्था ने एक करोड़ टीका खरीदने के लिए वैश्विक निविदा जारी की है — बृहन्मुम्बई नगर निगम ने
नगर निगम ने चीन के दवा निर्माताओं को बाहर करने के लिए विशेष शर्तें रखी है जिसमें कहा गया है कि भारत की सीमा से जुड़ने वाले किसी देश की निविदा मान्य नहीं होगी।
टीका आपूर्ति के लिए एफडीए की स्वीकृति और आईसीएमआर के दिशा-निर्देश आवश्यक होंगे।
भारतीय क्षेत्र में दवा आपूर्ति के लिए डीसीजीआई की स्वीकृति आवश्यक है।
13 मई, 2021 के सूचनानुसार किस प्रदेश की सरकार ने राज्य में विशेष कोविड अस्पताल के रूप में पंजीकृत निजी अस्पतालों में हिमकेयर और आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क कोविड उपचार उपलब्ध कराने का फैसला किया है — हिमाचल प्रदेश सरकार
इस निर्णय से लगभग 9 लाख 29 हजार लाभार्थियों को फायदा होगा।
13 मई, 2021 के सूचनानुसार केंद्रशासित क्षेत्र लद्दाख में सिंधु दर्शन महोत्सव कब से शुरू होगा — 19 जून
13 मई, 2021 के सूचनानुसार केंद्र सरकार ने किसके परामर्श से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी करने का निर्णय लिया है — भारतीय रिजर्व बैंक
13 मई, 2021 के सूचनानुसार किसने 'वर्क फ्रॉम होटल’ का एक नया आइडिया पेश किया है — आईआरसीटीसी ने
13 मई, 2021 के सूचनानुसार भारत ने किन देशों के रोजगार कार्य समूह की अध्यक्षता की — ब्रिक्स देशों के
13 मई, 2021 के सूचनानुसार किस देश की विपक्षी पार्टियाँ सरकार के गठन के लिए आवश्यक बहुमत वोट जुटाने में विफल होने के कारण पूर्व प्रधानमंत्री की नियुक्ति फिर से की गई है — नेपाल
10 मई को संसद में पेश विश्वास मत हार चुके नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली को फिर से देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। क्योंकि विपक्षी पाटियाँ आवश्यक बहुमत वोट जुटाने में विफल रही।
अब श्री ओली को 30 दिनों के भीतर फिर से संसद में विश्वास मत हासिल करना होगा।
13 मई, 2021 के सूचनानुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने किस पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर को फिर से भारतीय सीनियर महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है — रमेश पोवार
13 मई, 2021 के सूचनानुसार किस देश की टीम आईसीसी टेस्ट रैकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार है — भारतीय टीम
आईसीसी की ओर से गुरुवार को जारी वार्षिक अपडेट के अनुसार भारत रैंकिंग में 121 अंकों के साथ पहले और 120 अंकों के साथ न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है।
Join Telegram Channel For PDF
Todays Question : -
हाल ही में आईएनएस तरकश किस देश से दो क्रायोजेनिक टैंकर लेकर मुम्बई पहुंचा है?
(A) फ्रांस
(B) इंग्लैंड
(C) अमेरिका
(D) कनाडा
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
A