Current Affairs : 12 May, 2021
- K.K. Lohani
- May 12, 2021
- 3 min read

Daily Current Affairs
12 May, 2021
11 मई, 2021 के सूचनानुसार केन्द्र ने गेहूँ की फसल की बिक्री की एवज में पंजाब एवं हरियाणा के किसानों के खाते में कितने करोड़ रुपए सीधे अंतरित किए हैं — क्रमशः 22,215 करोड़ तथा 12,384 करोड़
11 मई, 2021 के स्वास्थ्य मंत्रालय के सूचनानुसार कोविड—19 की राष्ट्रीय संक्रमण दर लगभग कितना प्रतिशत है — 21 प्रतिशत
11 मई, 2021 के सूचनानुसार सरकार किसकी मदद से बाल रोग चिकित्सा संस्थानों में बच्चों को विशेषज्ञों की सेवाएँ दे रही है — बाल रोग विशेषज्ञ अकादमी
11 मई, 2021 के सूचनानुसार रक्षामंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने लखनऊ में 255 बिस्तरों वाला कोविड अस्पताल का उद्घान किया। यह अस्पताल कहाँ बना है — हज हाउस के भवन में
वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविघालय में पंडित राजन मिश्र कोविड अस्पताल ने भी काम करना शुरू कर दिया है। 750 बिस्तरों वाले इस अस्पताल को डीआरडीओ ने स्थापित किया है।
11 मई, 2021 के सूचनानुसार कोविड रिस्पांस टीम (सीआरटी) कितने दिनों की व्याख्यान शंृखला आयोजित कर रही है — पाँच दिन
'पॉजिटिविटी अनलिमिटेड : हम जीतेंगे’ शीर्षक वाली इस पहल का उद्देश्य समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है।
व्याख्यान श्रृंखला का प्रसारण चार सौ मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रतिदिन शाम साढ़े चार से 5 बजे किया जाएगा।
इसका समापन शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत के संबोधन से होगा।
11 मई, 2021 के सूचनानुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिटेन के कार्नवाल में आयोजित किस शिखर सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं होंगे — जी-7
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री मोदी को विशेष अतिथि के रूप में शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था।
11 मई, 2021 के सूचनानुसार संयुक्त राज्य अमेरिका के किस राज्य के गवर्नर ने देश के 58 में 41 प्रांतों में सूखा पड़ने की वजह से आपातकाल की घोषणा की है — केलीफोर्निया (गवर्नर — गॉविन न्यूसम)
कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिम तट पर स्थित एक राज्य है।
यह अमेरिका का सबसे अधिक आबादी और क्षेत्रफल में अलास्का और टेक्सस के पश्चात तीसरा सबसे बड़ा राज्य है।
कैलिफोर्निया की राजधानी सैक्रामेण्टो है।
11 मई, 2021 के सूचनानुसार लद्दाख स्टेट बोर्ड फॉर वाइल्ड लाइफ ने केन्द्रशासित प्रदेश में कितने रक्षा सड़कों के प्रस्तावों को मंजूरी दी है — 11
11 मई, 2021 को केरल की किस दिग्गज कम्युनिस्ट नेता का आयु संबंधी बीमारियों के कारण तिरूवनंतपुरम में निधन हो गया — के.आर. गौरी अम्मा
11 मई, 2021 के सूचनानुसार महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने किस योजना के तहत म्यूकोर्मोसिस के रोगियों का मुक्त इलाज करने की बात कही है — महात्मा फुले जन आरोग्य योजना
म्यूकोर्मोसिस एक दुर्लभ कवक संक्रमण है जो कोरोना वायरस से पीडि़त लोगों को प्रभावित कर रहा है। इस बीमारी के इलाज के लिए आवश्यक दवाएँ महंगी है, इसलिए राज्य ने इस बीमारी का मुक्त इलाज करने का फैसला किया है।
11 मई, 2021 के सूचनानुसार भीमुनिपट्टनम की सामान्य आबादी की सहायता के लिए भारतीय नौसेना ने किस जलपोत में 60 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर स्थापित किया है — आइएनएस कलिंग
11 मई, 2021 के सूचनानुसार चौथी भारत—स्विस वित्तीय वार्ता कहाँ आयोजित किया गया — नई दिल्ली
11 मई, 2021 के सूचनानुसार ट्विटर ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत को कितने डॉलर का सहायता राशि के रूप में दान दिया है — 15 मिलियन अमरीकी डॉलर (110 करोड़ रुपए)
11 मई, 2021 के सूचनानुसार किस देश ने भारत को 30 टन चिकित्सीय सामग्राी भेजी है — मिस्र
11 मई, 2021 के सूचनानुसार एनबीसी ने किस पुरस्कार समारोह का प्रसारण नहीं करने की घोषणा की है — गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह 2022
11 मई को प्रतिवर्ष किस दिवस के रूप में मनाया जाता है — राष्ट्रीय प्रौघोगिकी दिवस
11 मई, 2021 को 1962 एशियाई खेल स्वर्ण पदक विजेता टीम के किस फुटबॉलर का निधन हो गया — फोर्टुनाटो फ्रेंकों
11 मई, 2021 के सूचनानुसार कौन कोरोना राहत कोष के लिए धन जुटाने के लिए दूसरे शतरंज खिलाडि़यों के साथ आनलाइन शतरंज मैच खेलेंगे — विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और चार अन्य ग्रैंडमास्टर
11 मई, 2021 के सूचनानुसार अमेरिका के नियामकों ने कितने साल तक की उम्र के बच्चों को ट्टफाइजर’ का कोविड—19 रोधी टीका लगाने का फैसला किया है — 12 से 15 साल
11 मई, 2021 के सूचनानुसार भारतीय मूल की किस वैश्विक पोषण विशेषज्ञ को वर्ष 2021 का ट्टविश्व खाघ पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है — डॉ. शकुंतला हरकसिंह थिलस्टेड
11 मई, 2021 को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के लखनऊ केन्द्र में किस भारत्तोलक कोच का निधन हो गया — टी॰के॰ पंडियन
11 मई, 2021 के सूचनानुसार संयुक्तराष्ट्र ने मौजूदा कैलेंडर वर्ष के लिए भारत का विकास अनुमान 0.2 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना कर दिया है — 7.5 प्रतिशत
Join Telegram Channel For PDF
Todays Question : -
हाल ही में स्पूतनिक-वी की कितने डोज भारत पहुँच चुकी है?
(A) 2.5 लाख
(B) 3.5 लाख
(C) 1.5 लाख
(D) 4.5 लाख
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
C