Current Affairs : 11 May, 2021
- K.K. Lohani
- May 11, 2021
- 3 min read

Daily Current Affairs
11 May, 2021
10 मई, 2021 के सूचनानुसार आईएनएस ऐरावत ऑक्सीजन सिलेंडर और चिकित्सा सहायता लेकर किस देश से विशाखापत्नम पहुँचेगा — सिंगापुर
10 मई, 2021 के सूचनानुसार स्पूतनिक-वी की कितने डोज भारत पहुँच चुकी है — 1.5 लाख
10 मई, 2021 के सूचनानुसार भारत के किस पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधि सदन में विश्वासमत खो दिया है — नेपाल (प्रधानमंत्री - के.पी. शर्मा ओली)
उन्हें 275 सदस्य वाले सदन में केवल 93 वोट मिले जबकि सरकार बचाने के लिए 136 वोटों की जरूरत थी।
10 मई, 2021 के सूचनानुसार स्कॉटलैंड के संसदीय चुनाव में अपनी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के बाद किस पहली मंत्री ने आजादी के लिए दूसरे जनमत संग्रह की ओर बढ़ने का वायदा किया है — निकोला स्टर्गन
10 मई, 2021 के सूचनानुसार किस देश से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 141 वेंटीलेटर्स भारत पहुँचे — स्पेन
10 मई, 2021 के सूचनानुसार ब्रिटेन से दो ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र किस राज्य में पहुँचा है — राजस्थान
10 मई, 2021 के सूचनानुसार किस केन्द्र शासित प्रदेश ने हर घर जल का लक्ष्य निर्धारित समय से काफी पहले हासिल कर लिया है — पुदुचेरी
केन्द्र सराकर के कार्यक्रम जल जीवन अभियान के तहत प्रत्येक ग्रामीण घर में जल कनेक्शन उपलब्ध कराने वाला चौथा राज्य बन गया है।
इससे पहले गोवा, तेलंगाना और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हर ग्रामीण परिवार के लिए यह सुविधा उपलब्ध करायी जा चुकी है।
10 मई, 2021 के सूचनानुसार असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली — हेमंत बिस्व सरमा
10 मई, 2021 के सूचनानुसार किस देश ने 4 लाख लीटर उत्पादन क्षमता का ऑक्सीजन संयंत्र भेजा है — जर्मनी
10 मई, 2021 को अफगानिस्तान में भारत के किस महा वाणिज्य दूत का निधन हो गया — विनेश कालरा
10 मई, 2021 के सूचनानुसार भारतीय नौसेना के ऑपरेशन समुद्र सेतु—द्वितीय के तहत आईएनएस त्रिकंद कितना तरल मेडिकल ऑक्सीजन लेकर मुम्बई पहुँचा है — चालीस मीट्रिक टन
आईएनएस त्रिकंद को फ्रांस के अभियान ऑक्सीजन सॉलिडैरिटी ब्रिज के तहत कतर के हमाद बंदरगाह से तरल मेडिकल ऑक्सीजन क्रायोजनिक कन्टेनर लाने के लिए तैनात किया गया है। अगले दो महीने में छह सौ मीट्रिक टन और तरल मेडिकल ऑक्सीजन भारत लायी जानी है।
10 मई, 2021 के सूचनानुसार दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने शिव आसरा ट्रस्ट द्वारा तुगलकाबाद गाँव, संगम विहार और महिपालपुर गाँव में 125 बेड के कितने मोदी कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किए — 3
10 मई, 2021 के सूचनानुसार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) के भ्रष्टाचार रोधी न्यायाधिकरण ने श्रीलंका के किस पूर्व खिलाड़ी को भ्रष्टाचार के सभी आरोपों से मुक्त कर दिया है — अविष्का गुणावर्धने को
10 मई, 2021 के सूचनानुसार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को अपैल महीने के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन के लिए किस पुरस्कार से नवाजा गया है — आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ
10 मई, 2021 के सूचनानुसार बंगाल में विधानसभा में विपक्ष के नेता किसे चुना गया है — सुवेंदु अधिकारी (नंदीग्राम सीट से)
Join Telegram Channel For PDF
Todays Question : -
हाल ही में अमरीका के किस पूर्व स्टार बास्केट बॉल खिलाड़ी की पुरानी जर्सी को दस करोड़ में नीलाम किया गया है ?
(A) मैजिक जाॅनसन
(B) लैरी बर्ड
(C) माइकल जॉर्डन
(D) चाल्र्स बार्कले
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
C