Copy of Current Affairs 22 June 2021 | Current Affairs in Hindi | Current Affairs | करेंट अफेयर्स
- K.K. Lohani
- Jun 25, 2021
- 5 min read
Current Affairs 25 June 2021
24 जून, 2021 के सूचनानुसार मिजोरम में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार, मिजोरम राज्य सरकार और विश्व बैंक नेे कितने डॉलर की एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है — 32 मिलियन डॉलर
इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम को प्रभावी बनाना और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ इसका बेहतर समन्वय करना।
स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी इस परियोजना का लाभ राज्य के सभी आठ जिलों को मिलेगा।
मिजोरम पूर्वोत्तर भारत का एक राज्य है जो असम, मणिपुर, त्रिपुरा, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ अपनी सीमा साझा करता है।
मिजोरम के राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई है और जोरमथांगा मिजोरम के वर्तमान मुख्यमंत्री है।
मिजोरम की राजधानी आइजोल है।
24 जून, 2021 के सूचनानुसार भारतीय नौसेना और वायुसेना अमरीकी नौसेना के किस ग्रुप के साथ संयुक्त अभ्यास कर रही है — कैरियर स्ट्राइक ग्रुप
भारतीय नौसेना के जहाज — कोच्चि और तेग के साथ पी—8 आई तथा मिग—29 विमान संयुक्त अभ्यास में शामिल है।
अमरीकी नौसेना के करियर स्ट्राइक गु्रप में रोनल्ड रीगन विमानवाहन पोत शामिल है।
अमरीकी नौसेना और भारतीय नौसेना क्रॉस—डेक हेलिकॉप्टर संचालन और पनडुब्बी भेदी अभ्यास कर रहे है। इसका उद्देश्य समुद्री क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देना है
24 जून, 2021 के सूचनानुसार देश में इस वर्ष अप्रैल माह में कितने डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ है — 624 करोड़ डॉलर
पिछले वर्ष अप्रैल महीने में हुए विदेशी निवेश की तुलना में 38 प्रतिशत अधिक है।
इस वर्ष अप्रैल 2021 में भारत में निवेश करने वाले देशों में मॉरीशस 24 प्रतिशत निवेश के साथ सबसे आगे है, इसके बाद सिंगापुर से 21 प्रतिशत और जापान से 11 प्रतिशत का निवेश आया है।
कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर शीर्ष सेक्टर रहा जिसमें कुल एफडीआई इक्विटी इनफ्लो का लगभग चौबीस प्रतिशत आया।
इसके बाद 23 प्रतिशत सेवा क्षेत्र में और आठ प्रतिशत शिक्षा क्षेत्र में आया।
अप्रैल 2021 में कर्नाटक सबसे अधिक एफडीआई इक्विटी इनफ्लो आकर्षित करने वाला राज्य रहा, जिसे कुल इनफ्लो का लगभग 21 प्रतिशत मिला।
24 जून, 2021 के सूचनानुसार दिल्ली सरकार ने किस पूर्व ओलम्पिक पदक विजेता को दिल्ली खेल विश्वविघालय का पहला कुलपति नियुक्त किया है — पूर्व ओलम्पिक पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी
पूर्व भारोत्तोलक सुश्री मल्लेश्वरी पहली भारतीय महिला है जिन्होंने सन 2000 के सिडनी ओलम्पिक्स में कांस्य पदक जीता था।
उन्हे अर्जुन पुरस्कार, पद्मश्री पुरस्कार और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
24 जून, 2021 के सूचनानुसार जुलाई—अगस्त में होने वाले टोक्यो ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेलों के लिए भारत का आधिकारिक गीत कल जारी किया गया। इस गीत को किसने गाया है — पार्श्व गायक मोहित चौहान
भारत का आधिकारिक ओलम्पिक गीत — लक्ष्य तेरा सामने है।
इस गीत को पार्श्व गायक मोहित चौहान की पत्नी प्रार्थना गहिलोटे ने लिखा है।
टोक्यो ओलम्पिक 23 जुलाई से शुरू हो रही है जिसमें अबतक भारत के सौ से अधिक खिलाडि़यों ने इन खेलों के लिए क्वालीभाई किया है।
24 जून, 2021 के सूचनानुसार बांग्लादेश के थल सेनाध्यक्ष का पदभार किसने ग्रहण किया है — जनरल शफीउद्दीन ने
24 जून, 2021 के सूचनानुसार अमेरिका ने कितनी चीनी कंपनियों को निर्यात प्रतिबंध सूची में जोड़ा है — पांच कंपनियों को
24 जून, 2021 के सूचनानुसार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईआईसी) ने यूरोपीय महिला टी—20 विश्व कप क्वालीफायर और यूरोपीय पुरुष अंडर—19 विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंटों को ब्रिटेन में जारी कोरोनो प्रतिबंधों के कारण कहाँ स्थानांतरित किया गया है — स्पेन में
24 जून, 2021 के सूचनानुसार भारत के प्रमुख खेल प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने ऑस्ट्रेलिया तथा दक्षिण अफ्रीका के किस खिलाड़ी को 21वीं सदी का सबसे महान टेस्ट कप्तान तथा सबसे महान टेस्ट ऑलराउंडर चुना है — क्रमशः आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को तथा दक्षिण अफ्रीका के कैकस कैलिस को
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर को टेस्ट में 21वीं सदी का सबसे महान बल्लेबाज तथा श्रीलंका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथ्ौया मुरलीधरन को 21वीं सदी के सबसे महान गेंदबाज चुना गया है।
24 जून, 2021 के सूचनानुसार भारत की ओर से ओलम्पिक में भाग लेने वाली कौन पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनेंगी जो चौथी बार ओलम्पिक में हिस्सा लेगी — सानिया मिर्जा
24 जून, 2021 के सूचनानुसार किसे 2021 में राष्ट्र—निर्माताओं के बीच भारत के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता के रूप में मान्यता दी गई है — एनटीपीसी
एनटीपीसी को गे्रट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट द्वारा लगातार 15वें वर्ष 'ग्रेट प्लेस टू वर्क’ के रूप में मान्यता दी गई है।
ट्टग्रेट प्लेस टू वर्क’ प्रमाणन को दुनिया भर में मान्यता प्राप्त है। यह सबसे निश्चित 'एंप्लॉयर ऑफ चॉइस’ मान्यता प्रमाणन है जिसे प्राप्त करना संगठन का लक्ष्य है।
2021 में इसे 38वां स्थान मिला है, पिछले साल इसे 47वां स्थान मिला था।
एनटीपीसी बिजली मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र की दस महारत्न कंपनियों में से एक है
24 जून, 2021 के सूचनानुसार महामारी के बीच देश में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को अधिक सहायता प्रदान करने के लिए, भारतीय स्टेट बैंक ने किस बिजनेस लोन को लॉन्च किया है — आरोग्य हेल्थकेयर बिजनेस लॉन
इस नए प्रोडक्ट के तहत स्वास्थ्य देखभाल में जुटे संपूर्ण सिस्टम जैसे अस्पताल, नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी लैब, निर्माता, आपूर्तिकर्ता, आयातक, लॉजिस्टिक फर्म इत्यादि को 100 करोड़ रुपए (भौगोलिक स्थिति के अनुसार) तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इस ऋण को 10 वर्षों में चुकाया जा सकेगा।
24 जून, 2021 के सूचनानुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वतंत्र निदेशक के तौर पर कंपनी के निदेशक मंडल में किसे शामिल किया गया है — सऊदी अरामको के अध्यक्ष यासिर अल—रूमायन
24 जून, 2021 के सूचनानुसार जिनोम सिक्वेन्सिंग सुविधा विकसित करने वाला देश का पहला राज्य कौन बन गया है — राजस्थान
राज्य स्तर पर टोटल जिनोम सिक्वेन्सिंग की सुविधा उपलब्ध होने की दृष्टि से राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है।
जिनोम सिक्वेन्सिंग की तकनीक से वॉयरस के नये वेरियेन्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है।
राजस्थान सरकार के अनुसार एसएमएस मेडिकल कॉलेज में करीब एक करोड़ रुपये की लागत से जिनोम सिक्वेंन्सिंग की व्यवस्था प्रारंभ की गई है।
24 जून, 2021 के सूचनानुसार किस बैंक ने ट्टपेय योर कॉन्टैक्ट’ सुविधा लॉच करने की घोषणा की है — कोटक महिंद्रा बैंक
ट्टपेय योर कॉन्टैक्ट’ सेवा यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) प्लेटफार्म का उपयोग करती है।
पेय योर कॉन्टैक्ट ः कोटक मोबाइल बैंकिंग ऐप ट्टपे योर कॉन्टैक्ट’ फीचर के तहत कोटक के ग्राहक अब केवल लाभार्थी का मोबाइल नंबर जानकर अपनी किसी मित्र, घरेलू सहायक, पड़ोस की दुकान आदि के भुगतान कर सकते है।
कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना — 2003
मुख्यालय — मुम्बई महाराष्ट्र
कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ — उदय कोटक
टैगलाइन — लेट्स मेक मनी सिंपल
24 जून, 2021 के सूचनानुसार कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को सेवा गुणवत्ता के लिए किस पुरस्कार से नवाजा गया है — रोल ऑफ एक्सीलेंस पुरस्कार
रोल ऑफ एक्सीलेंस पुरस्कार उन हवाई अड्डों को दिया जाता है जिन्होंने उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान की है। यह दुनिया भर के छह हवाई अड्डों में से एक है जिसे यह सम्मान दिया जायेगा।
कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा केरल में स्थित है।
24 जून, 2021 के सूचनानुसार आर्मेनिया के प्रधानमंत्री कौन बने है — निकोल पाशिन्यान
आर्मेनिया की राजधानी — येरेवन
आर्मेनिया की मुद्रा — अरमेनियाई दरम
24 जून, 2021 के सूचनानुसार वैश्विक प्रौद्योगिकी ब्रांड वनप्लस ने अपने बियरेबल्स श्रेणी के लिए किसे ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है — क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह
Join Telegram Channel For Latest Updates
Todays Question : -
हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तरी और पूर्वी सीमावर्ती क्षेत्रों में सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित कितने नई सड़कों का लोकार्पण किया ?
(A) 12
(B) 11
(C) 13
(D) 15
आप अपना उत्तर Comment Box में दे सकते है।
Rs. 15/- Only
Pages : 72, PDF Size : 22 MB, Language : Hindi
900+ One Liner Question + 250 Objective Question for Practice
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
Comments