Daily Current Affairs - 25-3-2021
- K.K. Lohani
- Mar 26, 2021
- 2 min read
Updated: Mar 28, 2021

Daily Current Affairs
25-3-2021
भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश के तौर जस्टिस एस॰ए॰ बोबड़े ने किसकी सिफारिश की गई है — जस्टिस नथालपति वेंकट रमन (आंध्र प्रदेश)
जस्टिस नथालपति वेंकट रमन आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के पहले ऐसे जज होंगे जो चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया होंगे।
जस्टिस रमना अपने पद पर 26 अगस्त, 2022 को रिटायर होंगे।
23 मार्च, 2021 को 70 वर्षीय प्रख्यात गायक और गुरु ललिता का दिल का दौड़ा पड़ने के कारण मृत्यु हो गई। वे कहाँ की थी — कर्नाटक
24 मार्च 2021 को किस दिवस के रूप में मनाया गया — विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस (थीम — द कलॉक इज टीकिंग)
दिल्ली के किस जगह पर वन्यजीवों के बचाव के लिए पहला बचाव केंद्र (रेस्क्यू सेंटर) खोला जाएगा — रजोकरी में
24 मार्च, 2021 को आधुनिक नौवहन और संचार प्रणाली से लैस भारतीय तटरक्षक जहाज 'वज्र’ को औपचारिक तौर पर चेन्नई तट पर बेड़े में शामिल कर लिया गया। इसे किस कम्पनी ने बनाया है — लार्सन एवं टुर्ब्रो शिप बिल्डिंग लिमिटेड
सात अपतटीय गष्ती जहाज की श्रृंखला में छठा जहाज है वज्र।
30 एमएम की तोप लगी है पोत की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए।
26 नॉटिकल मील की अधिकतम गति से चल सकता है।
5 हजार नॉटिकल मील के इलाके निगरानी कर सकता है।
दुनिया की सबसे बड़ी कैनवास पेंटिंग 'द जर्नी ऑफ ह्यूमैनिटी’ को किस कलाकार ने बनाया है — सच्चा जाफरी (लंदन)
24 मार्च, 2021 बिहार विधानसभा के 18वें उपाध्यक्ष कौन बने — महेश्वरी हजारी (कल्याणपुर, समस्तीपुर)
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के सर्जन जनरल के रूप में किस भारतीय—अमेरिकी चिकित्सक की नियुक्ति पर अमेरिकी सीनेट ने मुहर लगाई है — विवेक मूर्ति
न्यू हॉलैड एग्रीकलचर ने अपने ट्रैक्टर मॉडल 3230 की कौन—सी वर्षगांठ मनाया — 20वीं
24 मार्च, 2021 को एचसीएल फाउंडेशन की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी शाखा और तिल कार्यशाला ने बुधवार को किस अभियान की शुरूआत की — डैडी कूल (उद्देश्य — परवरिश में लिंग की भूमिका में सुधार करना है।)
24 मार्च, 2021 को किस भारतीय निशानेबाज ने विश्व कप की पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया — ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (भोपाल)






Comments