top of page

RRB NTPC Graduate Level (Stage-1) 31-03-2016

  • Writer: K.K. Lohani
    K.K. Lohani
  • Jul 26, 2019
  • 5 min read

Updated: Mar 24, 2021


RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 31-03-2016

SHIFT - 1

  • मगरमच्छ के बच्चे को क्या कहा जाता है – हैचलिंग

  • भारत का प्रमुख चाय उत्पादक राज्य है – असम

  • कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र कौन-से राज्य में स्थित है – तमिलनाडु

  • कौन स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री के रूप में कार्य किया – सरदार वल्लभभाई पटेल

  • रिमोट सेंसिंग लूनर उपग्रह, चंद्रयान-I को किस वर्ष में प्रक्षेपित किया गया था – 2008

  • वेबपेज का उपयोग करके बनाये जाते हैं – एच॰टी॰एम॰एल॰

  • कौन-से क्रिकेटर ने विश्व कप टी-20 क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे – युवराज सिंह

  • भारतीय रिवर्ज बैंक नियामक प्राधिकरण है – बैंकों का

  • 1905 में बंगाल के विभाजन का आदेश किसके द्वारा दिया गया था – लाॅर्ड कर्जन

  • कौन-से स्थान को अद्वितीय प्राकृतिक पर्यावरण होने की वजह से यूनेस्को द्वारा 1985 में वैश्विक विरासत स्थल घोषित किया गया था – मानस वन्यजीव अभयारण्य, असम

  • भारत में एशियाई खेलों का आयोजन कौन-से साल किया गया था – 1982 ई॰ में

  • कौन-सा एक ‘उपग्रह सेवा प्रदाता’ है – इंटेलसैट

  • भारत में सर्वाधिक व्यापक वनों के प्रकार कौन-से है – पर्णपाती वन

  • ग्रीन हाइवे पाॅलिसी 2015 का उद्देश्य क्या है – पर्यावरण अनुकूल राजमार्गों के विकास को बढ़ावा देना

  • कैप्चा (CAPTCHA) एक कम्प्यूटर प्रोग्राम है – मानव इनपुट की मशीनी इनपुट से अलग करने के लिए

  • 1 और 2 रुपये के सिक्के किससे बनते हैं – फेरिटिक स्टेनलेस स्टील

  • जल की बूंदों से होकर इंद्रधनुष बनता है – प्रकाश का प्रतिबिम्बन एवं अपवर्तन

  • कौन-सी फसल ‘राष्ट्रीय फल बीमा योजना’ को दर्शाती है – पी॰एम॰एफ॰बी॰वाई॰

  • नालंदा विश्वविद्यालय के पुनरुत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका किसने निभाई थी – अमर्त्य सेन

  • नीयर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) पर आधारित है – कम दूरी के उच्च आवृत्ति वायरलेस संचार पर

  • महात्मा गांधी कौन-से व्यक्ति को अपना राजनीतिक गुरु या उपदेशक मानते थे – गोपाल कृष्ण गोखले

  • जब मानव शरीर के तापमान में शरीर के सामान्य तापमान से लगभग 5.4°-8°F की कमी होती है, तो इस स्थिति को किसके रूप में जाना जाता है – हाइपर पाइरेक्सिया

  • ओसामा बिन लादेन को 2011 में अमेरिकी सेना द्वारा पाकिस्तान के कौन-से शहर में मार डाला गया था – बिलाल

  • मानव शरीर में, कंठ को क्या कहा जाता है – वाॅयस बाॅक्स

  • गर्मी अवशोषित करने के लिए तरल के वाष्पीकरण के सिद्धांत का प्रयोग किसमें किया जाता है – रेफ्रिजरेटर

  • NuSTAR अंतरिक्ष आधारित एक्स-रे टेलीस्कोप की मदद से किसका गहन सर्वेक्षण किया जाता है – कृष्ण विवर

  • कौन-से रोग के उपचार में डायलिसिस किया जाता है – गुर्दे की खराबी

  • भारत में वर्ष 2015 का ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ कब मनाया गया था – 31 अक्टूबर

  • आई॰एम॰ओ॰ (IMO) का विस्तारित रूप क्या है – अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन

SHIFT - 2

  • ‘ग्रैंड स्लैम’ का मतलब एक कैलेंडर वर्ष में कुछ प्रमुख टेनिस टूर्नामेंट जीतना होता है। इन टूर्नामेंटों के नाम है – ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, यूस ओपन और विम्बल्डन

  • हीराकुंड जलाशय को किस नदी पर निर्माण किया गया है – महानदी

  • भारतीय मूल की कल्पना चावला अंतरिक्ष में कौन-से यान से गई थी – कोलम्बिया

  • क्रिकेटर विराट कोहली को किस वर्ष में अर्जून पुरस्कार से सम्मानित किया गया – 2013 ई॰

  • हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना किसके द्वारा की गई थी – भगत सिंह

  • दास वंश की स्थापना किसके द्वारा की गई थी – कुतुबुद्दीन ऐबक

  • भारत में कौन-से अधिकारी का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर किया जाता है – राष्ट्रपति

  • कितने मिलीमीटर से दस किलोमीटर बनते हैं – 107

  • एक Gigabyte = ? (दशमलव मान में) – 10003 bytes

  • वालीबाॅल के खेल में प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी होेते है – 6

  • 1 अप्रैल, 2010 से बैंकों ने बचत खाते की शेष राशि पर किस आधार पर ब्याज देना शुरू किया है – दैनिक आधार पर

  • ब्लीचिंग पाउडर का सर्वाधिक सक्रिय घटक है – कैल्शियम हाइपोक्लोराइड

  • लाल मिट्टी पर खेती करना कठिन है क्योंकि – इसकी जल धारण क्षमता कम होती है

  • एक्सोबायोलाॅजी किससे संबंधित है – बाह्य अंतरिक्ष में जीवन

  • AB रक्त वर्ग वाला एक व्यक्ति है – किसी भी वर्ग से रक्त ले सकता है।

  • संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) केन्द्रित है – वैश्विक विकास की चुनौतियों के समाधानों पर

  • पृथ्वी के अध्यन को दूसरे नाम से भी जाना जाता है – भूगर्भशास्त्र

  • अंतरिक्ष पर्यटन का मतलब क्या है – छुट्टी मनाने के लिए अंतरिक्ष यात्रा

  • बिपिन चन्द्र पाल सहित तीन लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानी ‘लाल-बाल-पाल’ के रूप में जाने जाते थे। उनमें से अन्य दो कौन थे – बाल गंगाधर तिलक और लाला लाजपत राय

  • एक शाफ्ट की आवर्तन गति को निर्धारित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है – टैकोमीटर

  • भ्रूण के मस्तिष्क को नुकसान पहुँचाने वाला जीका वायरस वहन होता है – मच्छर द्वारा

  • ‘गांधी शांति पुरस्कार’ ये वार्षिक पुरस्कार दिया जाता है – व्यक्तियों और संस्थाओं को

  • कौन-से साल बांग्लादेश एक स्वतंत्र संसदीय लोकतंत्र बना – जनवरी 1972

  • जब कोई व्यक्ति केवल नजदीक होनेवाली वस्तुओं को ही देख पाए, तो इस स्थिति को कहा जाता है – निकट दृष्टि दोष

  • महाभारत में उल्लिखित ‘कुरुक्षेत्र’ नामक प्रसिद्ध युद्ध क्षेत्र किसके निकट स्थित है – अंबाला शहर

मानव शरीर में प्रोस्टेट एक है – ग्रंथि

SHIFT - 3

  • रोशनी के लिए साधारण बल्ब की जगह एलईडी (LED) और सीएफएल (CFL) किस वजह से ले रहे है – उनकी क्षमता

  • वृत्त की सबसे बड़ी जीवा है – व्यास

  • गुरु शिखर क्या है – अरावली रेंज में सबसे ऊँची चोटी

  • सबसे पहले डीएनए (DNA) को अलग किसने किया था – फ्रेडरिक मिएस्चेर

  • एक भू-शूकर (Aardvark) और भू-वृक (Ardwolf) के बीच अंतर क्या है – भू-शूकर सुअर जैसा दिखता है और भू-वृक एक लकड़बग्घे जैसा दिखता है

  • एक मानव शरीर में अनैच्छिक मांसपेशियाँ कहाँ होती है – दिल

  • जनवरी 2016 में भारत और जापान के बीच तटरक्षा अभ्यास के लिए जापान का कौन-सा जहाज चेन्नई में था – एचिगो

  • आईंस्टीन का ‘विशेष सापेक्षता का सिद्धांत’ सबसे पहले किस साल में प्रस्तावित किया गया था – 1905 में

  • 2020 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक की मेजबानी कौन-सा शहर करेगा – टोक्यो

  • बौधायन, मानव, अपस्तम्ब और कात्यायन कौन है – प्राचीन भारतीय गणितज्ञ

  • एक प्रमुख टेक्टोनिक प्लेट-भारतीय प्लेट (जहाँ भारत स्थित है), किस प्राचीन महाद्वीप से अलग होती है – गोंडवानालैंड

  • वृहदेश्वर मंदिर किस प्रकार की सामग्री से बनाया गया था – ग्रेनाइट

  • चंदा कोचर कौन है – ICICI बैंक, भारत की CEO और MD

  • जिन उप परमाणु कणों में सामान्य उप परमाणु कणों से विपरीत गुण होते है उन्हें किस नाम से जाना जाता है – प्रतिकण

  • जोकिन ‘अल चापो’ गुजमैन कौन है – मैक्सिकन ड्रग लार्ड

  • तमिलनाडु और श्रीलंका में सामान्यतः बोली जाने वाली भाषा कौन-सी है – तमिल

  • अंग्रेजी आइवी (Ivy) क्या है – USA में एक आम जहरीला पौधा

  • विश्वास और प्रथाओं का एक संग्रह जिसका उद्देश्य मानव-आबादी की आनुवंशिक गुणवत्ता में सुधार लाना होता है, यह किस आनुवंशिकी के क्षेत्र को कहा जाता है – युजनिक्स

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘नमामी गंगे’ परियोजना कब शुरू की गयी थी – जुलाई 2014

  • ‘ऐसे जिये जैसे की यह आपका आखिरी दिन है’ ऐसे सीखो कि आप हमेशा जीवित रहेंगे।’ यह शब्द किसके द्वारा कहे गए है महात्मा गांधी

  • प्रसिद्ध तिरूमाला मंदिर किस पहाड़ी पर स्थित है – वेंकटाद्री

  • आप प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) से क्या समझते हैं, यह कब शुरू किया गया था – 9 जनवरी, 2003 का दिन महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से 9 जनवरी, 1915 को बंबई वापिस आने के उपलक्ष्य में स्मरण किया जाता है

  • 24 घंटे में घंटे वाली सुई और मिनट वाली सूई एक दूसरे को कितनी बार ओवरलैप करती है – 22

  • ‘Life on my terms’ किसकी आत्मकथा है – शरद पवार

  • किस भारतीय शोधकर्ता ने हाल ही में आइंस्टीन की द्रव्यमान ऊर्जा समीकरण E = mc2 को अपर्याप्त और केवल कुछ परिस्थितियों के तहत ही वैध है, के तौर पर विवादग्रस्त कहा है – अजय शर्मा

  • पंच-सिद्धान्तिका, बृहत्संहिता और सांख्य-सिद्धांत के लेखक कौन है – वराहमिहिर

  • कवक विज्ञान क्या है – कुकुरमुत्ता का अध्ययन

  • सुस्ती (Aestivation) क्या है – पशु निद्रा

  • भारत एक गणतंत्र है। गणतंत्र का मतलब क्या है – राज्य का प्रमुख उसके लोगों द्वारा परोक्ष रूप से चुना जाता है

  • भूगणित (Geodesy) क्या है – गणित की वह प्रशाखा जो पृथ्वी के आकार और क्षेत्रफल से संबंधित है

  • मेलिओडोसिस क्या है – संक्रामक रोग

  • कर्नाटक के शिवमोगा जिले का कौन-सा गांव रोजमर्रा की बातचीज में संस्कृत का उपयोग करता है – मत्तुर

  • टेराकोटा आर्मी-टेराकोटा की मूर्तियों का एक संग्रह, किस देश के पहले सम्राट की सेनाओं को दर्शाता है – चीन

Recent Posts

See All
RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 06-04-2016

RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 06-04-2016 SHIFT – 1 माइक्रोसॉफ्ट कॉपोर्रेशन की स्थापना कब की गयी थी — 1975 किस विमान वाहक जहाज को...

 
 
 
RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 05-04-2016

RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 05-04-2016 SHIFT – 1 1971 से पहले, भारत—पाकिस्तान युद्ध किस वर्ष हुआ था — 1965 जड़त्व (इनर्शिया) का...

 
 
 
RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 04-04-2016

RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 04-04-2016 SHiFT - 1 एमिनो एसिड के 4 प्रमुख तत्व कौन-से है – कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन और नाइड्रोजन...

 
 
 

Comments


bottom of page