RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 05-04-2016
- K.K. Lohani
- May 8, 2020
- 5 min read
Updated: Mar 24, 2021
RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 05-04-2016
SHIFT – 1
1971 से पहले, भारत—पाकिस्तान युद्ध किस वर्ष हुआ था — 1965
जड़त्व (इनर्शिया) का नियम किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था — आइजैक न्यूटन
तवांग मठ कहाँ स्थित है — अरुणाचल प्रदेश
तरल अवस्था से गैसीय अवस्था में रूपांतरण को क्या कहा जाता है — वाष्पीकरण
कुष्ठ रोधी दिवस कब मनाया गया था — 30 जनवरी, 2016
जेनेटिक इंजीनियरिंग के संबंध में भिन्न का पता लगाए — भिन्डी
पानीपत रिफाइनरी किसके अंतर्गत आती है — आईओसीएल
क्लोरोफॉर्म सॉल्यूशन में नाइट्रोजन के किस ऑक्साइड का प्रयोग किया जाता है — नाइट्रोजन पेटोक्साइड
भारतीय रेल ने अपने किस (जोन) में बायोडीजल लोकोमोटिव की शुरूआत की — दक्षिण पश्चिम रेलवे
दादा भाई नौरोजी को गणित एवं भौतिकी विज्ञान के प्रोफेसर के रूप में कहाँ नियुक्त किया गया था — एलिंफिस्टन कॉलेज, मुम्बई
प्रक्रिया के द्वारा आहार नली में किस तरह भोजन जाता है — अंतर्ग्रहण (इंजेक्शन)
एक कम्प्यूटर प्रोग्राम जो सोर्स कोड को ऑब्जेक्ट कोड में बदल देता है, उसे क्या कहा जाता है — कम्पाइलर (Compiler)
भारत वन रिपोर्ट 2015 के अनुसार, कुल भौगोलिक क्षेत्र का कितना हिस्सा वनों और वृक्षों से आच्छादित है — 24.16%
RMAb दवा अपने वर्ग में दुनिया की पहली तेजी से काम करने वाली दवा—जल्द ही भारत में लांच होने वाली है, यह दवा किस बीमारी में काम आती है — रैबीज रोधी दवा
ISRO ने ASTROSAT नाम भारत के पहले समर्पित खगोल विज्ञान उपग्रह मिशन का शुभारंभ कब किया — 2015 ई॰
भारत में श्वेत क्रांति का जनक किसे जाना जाता है — वर्गीज कुरियन
MS Word में कौन—सी कुंजी संयोजन का प्रयोग एक कार्य को पहले जैसा करने के लिए किया जाता है — Ctrl+Z
परमाणु विखंडन की प्रक्रिया है — एक भारी परमाणु नाभिक के उपखंड
भारत ने XII दक्षिण एशियाई खेलों में कितने स्वर्ण पदक जीते थे — 188
ISI का पूरा नाम क्या है — इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस
कम दूरी की वायरलेस कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करता है — ब्लूटूथ
टॉक्सिकोलॉजी (Toxicology) किसका अध्यन है — जहर
अल्फ्रेड नोबेल ने किसका आविष्कार किया था — बारूद
उस भारतीय सैनिक का नाम क्या है जो फरवरी 2016 में सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन से बच गया लेकिन गंभीर चोटों की वजह से बाद में अस्पताल में उसका निधन हो गया — एच॰ कोप्पड
यू॰एस॰ए॰ का राष्ट्रीय खेल कौन—सा है — बेसबॉल
SHIFT – 2
कला—सिनेमा जगत में योगदान के लिए पद्म विभूषण पुरस्कार से 2016 में सम्मानित किया गया है — रजनीकांत
चंद्रयान—1 चन्द्रमा पर खोजबीन के लिए जाने वाला भारत का पहला यान को कब लांच किया गया था — 2008
कौन—सी धातु अधिक वायु प्रदूषण का कारण बनती है — सीसा
सेरीकल्चर किससे संबंधित है — रेशम के कीड़ों का पालन
भारत द्वारा जीते गए 2011 क्रिकेट विश्व कप में मैन ऑफ द सीरिज (श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) किसे चुना गया था — युवराज सिंह
पिचब्लेंडे (Pitchblende) किससे संबंधित है — यूरेनियम
एक तत्व की परमाणु संख्या किसके बराबर होती है — प्रोटॉन की संख्या
उस केन्द्र शासित प्रदेश का नाम बताइए जो केन्द्र सरकार द्वारा घोषित प्रस्तावित स्मार्ट शहरों की पहली सूची में शामिल है — नई दिल्ली
भारतीय मूल के उस व्यक्ति का नाम बताइए जिसने 2015 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से नाइटहुड का सम्मान प्राप्त किया था — हरपाल सिंह कुमार
इलाहाबाद में ‘त्रिवेणी संगम’ किसका संगम माना जाता है — तीन नदियों का
टीपू सुल्तान मस्जिद कहाँ पर स्थित है — कोलकाता
भारत के संविधान में कौन—सा अनुच्छेद हिन्दी को संघ की राजभाषा का दर्जा प्रदान करता है — अनुच्छेद—343
एपिडेमियोलॉजी क्या है — बड़ी आबादी में रोग की घटना एवं उसके प्रसार का अध्ययन
IRS-1A भारत का — पहला परिचालनात्मक दूरसंवेदी उपग्रह है।
दादरा एवं नगर हवेली की राजधानी कहाँ है — पोर्ट ब्लेयर
अल्ट्रासोनिक तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है — 20 Hz से ज्यादा
बायोडाइवर्सिटी किसे संदर्भित करती है — पृथ्वी पर जीवन की विविधता
कौन—सी घाटी कोयला भंडार की बड़ी मात्रा के लिए जानी जाती है — दामोदर घाटी
छाती के आसपास की हड्डियों को क्या कहा जाता है — रिब्स
सामान्य स्वास्थ्य के लिए रक्त में pH की सीमा कितनी होनी चाहिए — 7.35 से 7.45
मुगल शासकों के बीच प्रचलित भाषा कौन—सी थी — फारसी
तरल पदार्थ के घनत्व के नापने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है — हाइड्रोमीटर
भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है — 29 अगस्त
‘हुलूक गिब्बन’ नामक जानवर कहाँ पाया जाता है — अरुणाचल प्रदेश
पीसी (PC) को वायरलेस नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए कौन—सा डिवाइस आवश्यक है — राउटर
इंदिरा गांधी की जीवनी के लेखक का नाम क्या है — पुपुल जयकर
सूरज की रोशनी को विघुत ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए सौर ऊर्जा उपयोग करती है — फोटोवोल्टिक सेल्स का
भारत की जनगणना (2011) के अनुसार, समग्र साक्षरता दर का अनुमान कुल आबादी का लगभग कितना लगाया गया था — 74%
भारतीय ध्वज संहिता, 2002 है — कार्यकारी निर्देशों का एक संकलन है
‘मधेसी’ समुदाय के लोग कहाँ के निवासी है — नेपाल
SHIFT – 3
चलती लिफ्ट में व्यक्ति के वजन पर क्या असर होगा — भार नहीं बदलेगा
स्टेनलेस स्टील क्या है — मिश्र धातु
फरवरी 2016 में 100 वर्ष पूर्ण करने वाले बनारस हिन्दू विश्वविघालय की स्थापना किसने की थी — मदन मोहन मालवीय
बारूद में मुख्य रूप से क्या शामिल होेता है — पोटैशियम नाइट्रेट
आईसीटी (ICT) किसका संक्षिप्त नाम है — इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी
सिंधु घाटी सभ्यता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता क्या थी — ईंट के बने भवन
भारत सरकार (2012-17) की किस पंचवर्षीय योजना का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है — 12वाँ
प्रोजेक्ट लून किसकी एक खोज इंजन परियोजना है जिसके माध्यम से उच्च ऊँचाई वाले हीलियम से भरे गुब्बारे का उपयोग कर ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुँच प्रदान की जा सके — गुगल
जलवायु परिवर्तन पर ऐतिहासिक कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (COP 21) 2015 कहाँ आयोजित की गई थी — पेरिस
विश्व कप क्रिकेट में लगातार 4 शतक लगाने वाला पहला क्रिकेटर कौन था — कुमार संगकारा
मानव श्वसन में क्या छोड़ा जाता है — कार्बन डाइऑक्साइड
द्वितीय विश्व युद्ध में दुश्मन की पनडुब्बियों को ट्रैक करने के लिए विकसित प्रौघोगिकी कौन—सी थी — सोनार
इंफ्रा—रेड किरणें क्या है — विघुत चुम्बकीय तरंगें
‘यूरो’ किसकी मुद्रा है — यूरोपीय जोन
लॉग—इन—नाम और पासवर्ड का सत्यापन किसलिए किया जाता है — उपयोगकर्ता के प्रमाणन हेतु
भारत किस वर्ष में ब्रिटिश साम्राज्य के प्रत्यक्ष शासन के अधीन आ गया था — 1858 ई॰
INSAT-3D एक उन्नत मौसम निगरानी पेलोड वाला मौसम उपग्रह को कब लांच किया गया था — 2013 ई॰
एक व्यस्क मानव का पूरा पाचन तंत्र यानि मुँह से गुरदा तक कितना मीटर लंबा होता है — 9
उस चीनी राष्ट्रपति का नाम क्या है जिसने 2015 में भारत का दौरा किया था — ली जियान निंग
भारत द्वारा नवम्बर 2015 में लांच किया गया संचार उपग्रह कौन—सा है — GSAT-15
बांग्लादेश की थलीय सीमा किसके साथ है — भारत और म्यांमार
किस भारत—पाक युद्ध के बाद ताशकंद घोषणा हुई थी — 1965
‘खजुराहो’ के स्मारक कहाँ पाए जाते है — मध्य प्रदेश
पृथ्वी की थलीय क्षेत्र में भारत का हिस्सा है — 2.4%
एनजीटी (NGT) का पूरा नाम क्या है — नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल
किस देश ने 2016 का अंडर—19 क्रिकेट विश्व कप जीता — वेस्टइंडीज
आमतौर पर, वर्णांधता (कलर ब्लाइंडनेस) क्या है — एक आनुवंशिक प्रकृति
द कम्पाइलर क्या है — सॉफ्टवेयर
Comments