top of page

RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 06-04-2016

  • Writer: K.K. Lohani
    K.K. Lohani
  • May 11, 2020
  • 3 min read

Updated: Mar 24, 2021


RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 06-04-2016

SHIFT – 1

  • माइक्रोसॉफ्ट कॉपोर्रेशन की स्थापना कब की गयी थी — 1975

  • किस विमान वाहक जहाज को औपचारिक रूप से वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था — आईएनएस विक्रमादित्य

  • अफगानिस्तान में राजनीतिक प्रणाली को किस नाम से जाना जाता है — अफगानिस्तान इस्लामी अमीरात (इस्लामिक अमिरेट ऑफ अफगानिस्तान)

  • दिल्ली में संसद भवन का निर्माण किस अवधि के दौरान किया गया था — 1921-27

  • जब कार एक मोड़ लेती है तो वह कौन—सा बल है जो हमें बाहर की ओर धक्का देता है — अपकेन्द्री बल

  • भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, जनसंख्या घनत्व कितना था — 385 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी॰

  • किस व्यक्ति को बादशाह खान के नाम से जाना जाता था — खान अब्दुल गफ्फार खान

  • प्रधानमंत्री पदेन अध्यक्ष है — सीएसआईआर (वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद)

  • आइ पी पत्ते (IP Addres) के बिंदुदार दशमलव प्रारूप में हर सेट को क्या कहा जाता है — ओक्टेट

  • पीला बुखार (पीत ज्वर) मुख्य रूप से इंसानों के बीच किससे फैलता है — मादा मच्छर के काटने से

  • केन्द्र सरकार की नर्सरी स्कूल योजना किससे संबंधित है — युवा मन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना

  •  हॉर्नबिल (Hornbill) त्योहार कहाँ मनाया जाता है — नागालैंड

  • वाशिंग सोडा का इस्तेमाल किसमें किया जा सकता है — कठोर जल को नरम करने के लिए

  • अर्द्धसैनिक बल का प्रमुख बनने वाली पहली महिला का नाम क्या है — अर्चना रामासुन्द्रम

  • संयुक्त राज्य अमेरिका का लोकप्रिय यांकी स्टेडियम कहाँ स्थित है — न्यूयार्क (बेसबॉल स्टेडियम, यूएसए)

  • भारत में ब्रिटिश शासन का अंत किस वर्ष में हुआ था — 1947

  • दिल्ली में जंतर—मंतर का ऐतिहासिक दृष्टि से क्या महत्व है — खगोलीय वेघशाला (निर्माण—1724, महाराजा जयसिंह द्वितीय द्वारा)

  • ‘मुस्कुराते बुद्ध’ किसके लिए कोड नाम था — भारत द्वारा 1974 में किए गए पोखरण-I परमाणु परीक्षण

  • किसी विशेष वित्तीय वर्ष के लिए केन्द्र सरकार का बजट घाटा किसे प्रदर्शित करता है — वह धनराशि जो सरकार को उधार लेनी पड़ती है

  • संविधान सभा ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को कब अपनाया था — 22 जुलाई, 1947

  • ‘भारत स्टेज उत्सर्जन मानक’ किसे संदर्भित करते हैं — वाहनों से होने वाले पदूषण

  • कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड के सॉल्युशन का सामान्य नाम क्या है — नींबू पानी

  • नेफ्रोलॉजी किसके साथ जुड़ा हुआ है — गुर्दा

  • सैयद मोदी इंटरनेशनल ग्रांड प्रीक्स गोल्ड चैम्पियनशिप हर साल कहाँ आयोजित की जाती है — लखनऊ

  • मल्टीटास्किंग प्रणाली (Multitsaking System) विशेष रूप से किसे संदर्भित करती है — एक से अधिक प्रक्रिया

  • रक्ताल्पता (Anaemic) स्थिति किसकी वजह से होती है आरबीसी की कमी

  • इसरो (ISRO) के पहले अध्यक्ष कौन थे — विक्रम साराभाई

  • 2015 में अंटार्कटिका में स्थापित नवीनतम रिसर्च—बेस का नाम क्या है — भारती

  • 2015 में पुरुष एकल टेनिस के अधिकतम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट किसने जीते — नोवाक जोकोविच

  • भारतीय खिलाड़ी गगन नारंग किस खेल से संबद्ध है — एयर राइफल शूटिंग

  • बिजली की मोटर रूपांतरित करती है — विघुत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में

  •   SHIFT – 2  

  • ‘आधुनिक आनुवंशिकी का जनक’ किसे माना जाता है — ग्रेगर मेंडेल

  • मैक ओएस (MAC-OS) किसके द्वारा विकसित ऑपरेटिंग सिस्टम है — एप्पल

  • ब्रिटिश सरकार भारत को कब स्वतंत्रता देने के लिए सहमत हुई थी — 1946 ई॰ में

  • लीगो—भारत परियोजना किससे संबंधित है — गुरुत्वाकर्षण तरंगों पर अनुसंधान

  • भारतीय मुद्रा नोटों के अग्रभाग पर दिखाई देने वाले ‘भारतीय रिजर्व बैंक’ के मुद्रण के लिए किस तकनीक का प्रयोग किया जाता है — इंटाग्लियो प्रिंटिंग

  • बायोगैस का प्रमुख हिस्सा होता है — मीथेन

  • 2015 में बैडमिंटन के लिए अर्जून पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया था — कीदंबी श्रीकांत

  • वह कौन—सा सुरक्षा बल है जो केन्द्रीय गृह मंत्रालय के तहत नहीं आता है — रेलवे सुरक्षा बल

  • 8वें संयुक्त राष्ट्र महासचिव का नाम क्या है — बान की मून

  • ‘हिमालयन फॉरेस्ट थ्रश’ नामक पक्षियों की प्रजाति पाया गया था — उत्तर—पूर्वी भारत में

  • ब्रेड बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला खमीर — किण्वन के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है

  • लुई पाश्चर को किस खोज के लिए जाना जाता है — रेबीज का टीका

  • लट्टू का घुमना किसका एक उदाहरण है — अपकेन्द्री बल

  • आग को बुझाता है — CO2 (कार्बन डाइऑक्साइड)

  • राष्ट्रीय वायु गुणवता सूचकांक को कितने प्रदूषकों की सघनता के आधार पर निर्धारित किया गया है — 8

  • वह ग्रीनहाउस गैस कौन—सा है जिसे हँसाने वाली गैस भी कहा जाता है — नाइट्रेस ऑक्साइड (N2O)

  • 1929 के सविनय अवज्ञा आंदोलन का उद्देश्य क्या था — ब्रिटिश सरकार का आदेशों की संपूर्ण अवज्ञा

  • लोसूंग त्योहार कहाँ लोकप्रिय है — सिक्किम

  • एक जनरेटर रूपान्तरित करता है — यांत्रिक ऊर्जा को विघुत ऊर्जा में

  • प्रधानमंत्री ने XII दक्षिण एशियाई खेलों का उद्घाटन 5 फरवरी, 2016 को कहाँ किया था — गुवाहाटी

  • सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल का परीक्षण कहाँ से किया गया था — अब्दुल कलाम द्वीप

  • बांग्लादेश में प्रवेश करने के बाद, गंगा की मुख्य शाखा को किस नाम से जाना जाता है — पद्मा नदी

  • किसे एक बौना ग्रह कहा जाता है — प्लूटो

Recent Posts

See All
RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 05-04-2016

RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 05-04-2016 SHIFT – 1 1971 से पहले, भारत—पाकिस्तान युद्ध किस वर्ष हुआ था — 1965 जड़त्व (इनर्शिया) का...

 
 
 
RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 04-04-2016

RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 04-04-2016 SHiFT - 1 एमिनो एसिड के 4 प्रमुख तत्व कौन-से है – कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन और नाइड्रोजन...

 
 
 
RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 03-04-2016

RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 03-04-2016 SHIFT – 1 ऑक्सीकरण प्रतिक्रिया में क्या होता है – इलेक्ट्राॅन में कमी होती है मधुबनी कला...

 
 
 

Comentarios


bottom of page