top of page

RRB NTPC Graduate Level (Stage-1) 30-03-2016

  • Writer: K.K. Lohani
    K.K. Lohani
  • Jul 23, 2019
  • 3 min read

Updated: Mar 24, 2021


RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 30-03-2016

SHIFT - 1

  • ओ-टी-सी दवा क्रोसिन कौन-सी दवा है – दर्दनाशक एवं ज्वरनाशक

  • आई॰पी॰ एड्रेस (I.P. Address)  का अभिप्राय क्या है – एक संख्यात्मक नेटवर्क लेबल

  • क्रिकेट विश्व कप 2019 की मेजबानी कौन करने वाला है – इंग्लैंड एवं वेल्स

  • भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, समाचार पत्र यंग इंडिया को किसके द्वारा प्रकाशित किया गया था महात्मा गांधी

  • कौन-से तेल में विटामिन डी सबसे ज्यादा होता है – काॅड लिवर तेल (मछली का तेल)

  • थार का रेगिस्तान स्थित है – राजस्थान

  • भारत में पश्चिमी शिक्षा एवं अंग्रेजी भाषा शुरू करने की वकालत किसने की थी – राजा राम मोहन राय

  • स्वच्छ भारत मिशन किसलिए है – भारत को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए

  • ‘तांत्रिक योगिनी’ पंथ का मूल स्थान माना जाता है – ओडिशा

  • ब्लाॅटिंग पेपर द्वारा स्याही सोखने का क्या कारण है – कैपिलरी प्रक्रिया

  • अब 5 और 10 रुपये के सिक्के किससे बनाये जाते है – तांब्र-निकेल मिश्रधातु

  • भारत में राष्ट्रीय सुशाासन दिवस कब मनाया जाता है – 25 दिसम्बर

  • ऑनकोलाॅजी (Oncology) किस बीमारी के उपचार से जुड़ा है – कैंसर

  • भारत का ‘संविधान दिवस’ कब मनाया जाता है – 26 नवम्बर

  • दबाव को नापा जाता है – बल एवं क्षेत्रफल से

  • मोबाइल फोन का उपयोग करके धन स्थानांतरण करने वाली प्रक्रिया को कहा जाता है – आई॰एम॰पी॰एस॰

  • वायु गुणवत्ता सूचकांक किसके बीच हो, तो वायु प्रदूषण के स्तर को मध्यम माना जाता है – 151 से 200 के बीच हो

  • राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव किनके द्वारा किया जाता है – राज्यों की विधानसभाओं के सदस्यों द्वारा

  • आईएफएससी (IFSC) किसका संक्षिप्त रूप है – इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड

  • रुपये के लिए चिन्ह ‘₹’ को डिजाइन करने के लिए आयोजित प्रतिस्पर्धा के विजेता कौन थे – उदय कुमार

  • प्रथम भारतीय संचार उपग्रह था – आर्यभट्ट

  • भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन मेघदूत’ का संचालन कहाँ पर किया था – सियाचीन

  • माचिस की तीलियों में होता है – फास्फोरस

  • तीसरी पीढ़ी की उस एंटी टैंक मिसाइल का नाम क्या है, जिसका राजस्थान में डी॰आर॰डी॰ओ॰ द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था – नाग

  • किसकी उपस्थिति के कारण हमें वह गंध महसूस होता है, जिससे एलपीजी सिलेंडर लीक होने का पता चलता है – सल्फर यौगिक

  • भारत की मवेशी रोग निगरानी एवं पूर्वानुमान प्रणाली का नाम क्या है – बायोसेफ्टी लैबोरेटरी

  • सूर्य को देखने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है – हेलियोस्कोप

  • सामान्य आँख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी है – 25 सेमी॰

  • दूसरे फुटबाॅल इंडियन सुपर लीग (ISL) का चैंपियन कौन था – चेन्नई एफसी

  • शिमला समझौता 1972 पर किनके द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे – इंदिरा गांधी एवं जेड॰ए॰ भुट्टो द्वारा

  • जम्मू-कश्मीर सरकार की ग्रीष्मकालीन राजधानी है – श्रीनगर

SHIFT - 2

  • सोलर सूर्य से संबंधित है, वैसे ही ल्यूनर किससे संबंधित है – चन्द्रमा

  • भूकंप आने का कारण क्या है – पृथ्वी की विवर्तनिक प्लेटों (टेक्टोनिक प्लेटों) की गति

  • अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष विश्वविद्यालय का वैश्विक मुख्यालय कहाँ पर है – फ्रांस

  • खगोलीय लीप वर्ष (Astronomical leap) को मापा जाता है – प्रकाश वर्ष

  • श्रवणबेलगोला कहाँ पर स्थित है – कर्नाटक

  • कौन-से गैस का उपयोग खाना पकाने के लिए किया जाता है – द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस

  • किस नदी को ‘दक्षिण गंगा’ के नाम से भी जाना जाता है – गोदावरी

  • सांडों को वश में करने का खेल ‘जल्लीकट्टु’ किस राज्य में प्रसिद्ध है – तमिलनाडु

  • GSAT-16 क्या है – संचार उपग्रह

  • पानी से हाइड्रोजन को अलग करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है – विद्युत विघटन

  • भारतीय करेंसी नोटों के पिछले भाग पर कितनी भाषाएँ मुद्रित होती है – 15

  • शोर के किस स्तर से ऊपर का शोर कान में दर्द एवं क्षति का कारण होता है – लगभग  130 डेसिबल

  • किस देश ने भारत के साथ सौर ऊर्जा विकसित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए है – रूस

  • भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम रेखा को नियंत्रण रेखा (LOC) में कब परिवर्तित किया गया था – सन् 1972 में

  • भारतीय मुद्रा नोटों की छपाई के लिए उपयोग की जानेवाली सामग्री है – कपास एवं कपास के लत्ते

  • पादप विज्ञान (Phytology) में किसका अध्ययन किया जाता है – पौधों

  • प्रसिद्ध कैंटन टाॅवर किस देश में स्थित है – चीन

  • वायु प्रदूषण के संदभ में पीएम (PM) का तात्पर्य है – कणिकीय पदार्थ

  • फीफा (FIFA) विश्वस्तरीय रैंकिंग द्वारा 7 जनवरी, 2016 को जारी सूची में शीर्ष स्थान पर कौन था – बेल्जियम

  • ऑडियो हेडफोन की सबसे पहली जोड़ी 1910 में किसके द्वारा बनाई गई थी – नथानिएल बाल्डविन

  • क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या है – सर्विस

  • वर्तमान में प्रचलित भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का डिजाईन किसके द्वारा तैयार किया गया था – पिंगली वेंकय्या

  • किस वर्ष में भारत ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी – सन् 2010

  • प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के तहत किस राज्य ने 100 प्रतिशत वित्तीय समावेशन हासिल किया है – मेघालय

  • चेचक (Chicken Pox) किस वायरस के कारण होता है – वैरिसेला

  • भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2005 से पहले के नोटों को बदलने के लिए घोषित अंतिम तिथि थी – 30 जून, 2016

  • पास की और दूर की वस्तुओं को देखने के लिए मानव आँखों की अनुकूलन की विशेषता को क्या कहते है – सामंजस्य

  • एक विंडोज कीबोर्ड पर कौन-सा बटन (Key) चल रहे प्रोग्राम के सहायता पृष्ठ (Help page) को खोलता है – F1

  • भारत के 15वें प्रधानमंत्री का नाम बताइए – नरेन्द्र मोदी

Recent Posts

See All
RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 06-04-2016

RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 06-04-2016 SHIFT – 1 माइक्रोसॉफ्ट कॉपोर्रेशन की स्थापना कब की गयी थी — 1975 किस विमान वाहक जहाज को...

 
 
 
RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 05-04-2016

RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 05-04-2016 SHIFT – 1 1971 से पहले, भारत—पाकिस्तान युद्ध किस वर्ष हुआ था — 1965 जड़त्व (इनर्शिया) का...

 
 
 
RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 04-04-2016

RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 04-04-2016 SHiFT - 1 एमिनो एसिड के 4 प्रमुख तत्व कौन-से है – कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन और नाइड्रोजन...

 
 
 

Comments


bottom of page