RRB NTPC Graduate Level (Stage-1) 02-04-2016
- K.K. Lohani
- Jul 29, 2019
- 6 min read
Updated: Mar 24, 2021
RRB NTPC Graduate Level (Stage-1), 02-04-2016
SHIFT - 1
महिलाओं ने पहली बार किस वर्ष में ओलम्पिक खेलों की सभी प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया – 2012
नई दिल्ली में स्थित भारतीय संसद भवन की रचना को तैयार किया गया था – सर एडविन लुटियंस और सर हरबर्ट बेकर
कम्प्यूटर के निर्माता/उपभोगकर्ता द्वारा एक बार प्रोग्राम किये जाने के बाद, किसे संशोधित नहीं किया जा सकता है – ROM
रामखेलिया किस राज्य का एक लोक नृत्य है – बिहार
किस ग्रह का कोई भी चंद्रमा (उपग्रह) नहीं है – शुक्र
भारतीय संविधान में उल्लिखित अपातकालीन प्रावधान किस देश के संविधान से लिये गये हैं – जर्मनी
NaCl किसका रासायनिक सूत्र है – नमक
श्रीलंका (तब सीलोन) को किस वर्ष डोमिनियन ऑफ सीलोन के रूप में स्वतंत्रता प्रदान की गई थी – 1948
वैज्ञानिक नाम ‘होमी सेपियंस’ का अर्थ क्या है – बुद्धिमान आदमी
2013 में प्रक्षेपित किया गया भारत का पहला विशेष रक्षा उपग्रह कौन-सा है – GSAT-7
2019 रग्बी विश्व कप की मेजबानी कौन-सा देश करेगा – जापान
बैडमिंटन के खेल में, कौन-सा एक हार्ड-हिट ओवरहेड शाॅट है, जिसमें शटल को प्रतियोगी के पाले में तेजी से नीचे की ओर हिट किया जाता है – स्मैश
किस मस्जिद का निर्माण मुगल सम्राट शाहजहाँ द्वारा किया गया था – जामा मस्जिद, दिल्ली
पशुओं की प्रजातियाँ ज्यादातर किस कारण लुप्तप्राय हो रही है – आवास विखंडन
किस प्राणी के जीनोम को नवम्बर में प्रकाशित किया गया था जो 10 वर्ष तक बिना भोजन-पानी के जीवित रह सकता है और मांस पिग्लेट के रूप में भी जाना जाता है – टार्डीग्रेड
CRISPR का क्या अभिप्राय है – कलस्टर्ड रेगुलर्ली इंटरस्पेस्ड शार्ट पैलिड्रोमिक रिपीट्स
किस जर्मन वैज्ञानिक ने एक्स-किरणों की खोज की – विल्हेम रोएंटजेन
आधुनिक प्रिंटर की गति को मापने के लिए कौन-सी इकाई का प्रयोग किया जाता है – पृष्ठ प्रति मिनट
14 जुलाई, 2015 को उड़ान भरने वाला नासा का पहला अंतरिक्ष यान कौन-सा है जिसका उद्देश्य प्लूटों की यह प्रणाली पर आधारित डेटा एकत्र करना है – न्यू होराइजंस
मानव शरीर में मौजूद किस कोशिका में माइटोकाॅन्ड्रिया नहीं पाया जाता है – लाल रक्त कोशिका
किस उपग्रह को फरवरी, 2015 में सूर्य से होने वाले अत्यधिक उत्सर्जन की निगरानी करने के लिए स्पेस एक्स द्वारा प्रक्षेपित किया गया था, जो पाॅवर ग्रिड, संचार प्रणालियों एवं पृथ्वी के नजदीकी उपग्रहों को प्रभावित कर सकता है – DSCOVR
यदि एक सर्किट का प्रतिरोध दोगुना किया जाता है, तो वोल्टेज को समान रखने के लिए सर्किट में प्रवाहित विद्युत धारा – आधी घट जाएगी
मूलतत्वों की आवर्त सारणी बनाने वाले पहले वैज्ञानिक कौन थे – मेंडलीफ
2016 में दुनिया की सर्वप्रथम तेजी से असर करनेवाला रैंबीज-रोधी दवा का लांच किया गया था – भारत
भारतीय राज्यों में किसमें केसर की खेती की जाती है – जम्मू-कश्मीर
भारतीय बाघों की घटती आबादी के संरक्षण के लिए शुरू की गई भारत की सर्वाधिक प्रसिद्ध वन्यजीव संरक्षण परियोजना, ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ कौन-से साल शुरू किया गया था – 1973
जिम यमनी (Yemeni) पत्रकार और राजनेता को मानव अधिकारों के क्षेत्र में उसके योगदान के लिए 2011 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वह कौन है – तवाकुल करमान
जीवों और पर्यावरण के बीच की अन्योन्यक्रिया के वैज्ञानिक विश्लेषण और अध्ययन को क्या कहा जाता है – पारिस्थितिकी
जलियाँवाला बाग हत्याकांड का आदेश किसने दिया था – कर्नल रेजिनाल्ड डायर
किस देश को 2011 में स्वतंत्रता प्राप्त हुई – दक्षिण सूडान
रेडियम किस खनिज से प्राप्त किया जाता है – पिचब्लेंड
SHIFT - 2
टेनिस में हार्ड कोट वह कोर्ट होता है, जिसकी सतह बनी होती है – कंक्रीट
होमो सेपियन्स के रूप में वर्गीकृत किए जाने वाले प्रारंभिक होमिनाॅइड्स थे – क्रो-मैग्नन
हेलियोसेंट्रिज्म को सपोर्ट करने के कारण किस खगोलशास्त्री को उसके घर में नजरबंद किया गया था – गैलिलियो गैलिली
कौन-सा जीव मुकुलन (बडिंग) द्वारा प्रजनन नहीं करता – एनेलिडो (Annelido)
प्लेग उन्मूलन की याद में मुहम्मद कुली कुतुब शाह द्वारा निर्मित स्मारक कौन-सा मीनार है – चारमीनार
मुगल साम्राज्य की स्थापना किसके द्वारा की गई थी – बाबर
किंग जाॅर्ज पंचम तथा क्वीन मैरी की यात्रा की याद में सन् 1911 में भारत का कौन-सा लोकप्रिय पर्यटन स्थल बनाया गया था – गेटवे ऑफ इंडिया
20 मिलियन डाॅलर खर्च करके आर्बिट में 8 दिन गुजारने वाला पहला अंतरिक्ष यात्री कौन था – डेनिस टीटो
‘भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक’ हैं – डाॅ॰ विक्रम ए॰ साराभाई
वह एकमात्र अधातु कौन-सी है जो कमरे के तापमान पर द्रव में बदल जाती है – ब्रोमीन
जब कम्प्यूटर स्विच ऑन किया जाता है तथा ऑपरेटिंग सिस्टम हार्ड डिस्क में मेन मेमोरी में लोड होता है, तो उस प्रक्रिया को क्या कहते हैं – बूटिंग (Booting)
कौन-सा यौगिक गुर्दे की पथरी का निर्माण करने वाला सर्वाधिक सामान्य यौगिक है – कैल्शियम ऑक्जलेट (Calcium Oxalate)
किस देश ने 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक के लिए बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम बनवाया – चीन
एक मानव जीभ में औसतन कितनी स्वादी कलिकाएँ मौजूद होती है – 2000 से 8000
C12H12O11 को किस रूप में भी जाना जाता है – चीनी
2015 में किस ग्रह पर जमे हुए पानी के भूमिगत ग्लेशियरों की खोज की गई थी – मंगल
UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम किसका ट्रेडमार्क है – बेल लेबोरेटरीज (Bell Laboratories)
सफेद रेगिस्तान भारत के किस राज्य में स्थित है – गुजरात
2015 में किस ऑटोमोबाइल कंपनी ने उत्सर्जन परीक्षण डेटा में हेरफेर किया, जिसकी वजह से उसके सीईओ मार्टिन विंटरकाॅर्न को इस्तीफा देना पड़ा – वाॅक्सवैगन
एक नवजात शिशु के शरीर में कितनी हड्डियाँ होती है – 208
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21A में किस अधिनियम का उल्लेख किया गया है – शिक्षा का अधिकार
1981 में इसरो द्वारा प्रक्षेपित भारत के पहले जियोस्टेशनरी उपग्रह का नाम क्या है – एप्पल
किस नेता ने ऑर्थोडोक्स क्रिश्चियनिटी को रूस के आधिकारिक धर्म के रूप में अपनाया – व्लादिमीर द ग्रेट
बैडमिंटन का जाल केन्द्र में कितना ऊँचा होता है – 5 फूट
एशिया का सबसे पुराना तेल उत्पादक क्षेत्र कहाँ पर स्थित है – असम
2013 में दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति चुनी जाने वाली पहली महिला कौन है – पार्क ग्यून-हे
1928 में अलेक्जेंडर फ्लेमिंग द्वारा खोजी गई पहली एंटीबायोटिक कौन-सी थी – पेनिसिलिन
किस कीटनाशक का हानिकारक प्रभाव केरल में स्वास्थ्य मुद्दों का प्रचार करते समय मीडिया की नजर में आए – एडोसल्फान (Endosulfan)
सन् 1902 में पहली बार बड़े पैमाने पर विद्युतीय एयर कंडीशनिंग का आविष्कार और इसका प्रयोग किसके द्वारा किया गया था – विलियम कैरियर
मांच (Maanch) किस राज्य का लोक नृत्य है – मध्य प्रदेश
SHIFT - 3
भारतीय गणराज्य में, एक केन्द्र शासित प्रदेश के प्रशासनिक प्रमुख को क्या कहा जाता है – उपराज्यपाल
1337 से 1453 तक सौ वर्षों से भी अधिक समय तक किनके बीच युद्ध चलता रहा था – इंग्लैण्ड और फ्रांस
यूनेस्को वैश्विक विरासत स्थल, खजुराहो कहाँ पर स्थित है – मध्य प्रदेश
1831 में विद्युत का प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उपयोग तब व्यवहार्य हो गया, जब किसने विद्युत डायनेमो की खोज की – माइकल फैराडे
एक वेब ब्राउजर में, किसका उपयोग अक्सर प्रयोग की जाने वाली वेबसाइटों को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है – पसंदीदा (फेवरिट्स)
विश्व आर्थिक मंच की 2016 की वार्षिक बैठक का आयोजन कहाँ किया गया था – स्विट्जरलैंड
भारतीय मूल के शिव अय्यादूरई किसके आविष्कार से जुड़े हुए हैं – ईमेल
भारत का सबसे बड़ा ग्लेशियर है – सियाचिन ग्लेशियर
लुप्तप्राय या दुर्लभ प्रजातियों की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए उन्हें उनके प्राकृतिक निवास से किसी दूसरे व्यवस्था क्षेत्रों में ले जाने को कहा जाता है – एक्स-सीटू संरक्षण
जब एक वस्तु ऊपर की ओर फेंके जाने पर अपने शीर्ष पर पहुँचती है, तो इसका – वेग शून्य होता है और इसका त्वरण लगभग 10 मी॰/से॰2 होता है
2016 में, किसने ‘पूर्वानुमान पाॅलिशिंग’ के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिक का उपयोग करने के लिए इसरो के साथ साझेदारी की – दिल्ली पुलिस
भारत में समुद्र तल से सर्वाधिक ऊँचाई पर क्रिकेट का मैदान किस राज्य में स्थित है – हिमाचल प्रदेश
महिलाओं के लिए ओलम्पिक में शुरू किया गया पहला खेल था – गोल्फ
विश्व विरासत ‘बेसिलिका ऑफ बोम जीसस’ किस राज्य में स्थित है – गोवा
किस प्रकार की किरणें पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश नहीं कर पाती हैं – X-Rays
जियोट्राॅपिज्म क्या है – गुरुत्वाकर्षण की प्रतिक्रिया के रूप में पौधों की वृद्धि
2013 में स्टेम सेल की मदद से पहला मानव लीवर किसने विकसित किया था – जापान
भारत का राष्ट्रीय आदर्श वाक्य सत्यमेव जयते (अर्थात् ‘सत्य की विजय होती है’) किस प्राचीन भारतीय शास्त्र से उद्धृत है – मुण्डकोपनिषद्
स्वर्ण मंदिर किस झील के किनारे पर स्थित है – अमृत सरोवर झील
रेलवे की दूरसंचार विंग रेलटेल (Rail Tel) के साथ साझेदारी में, गूगल ने किस रेलवे स्टेशन पर पहली बार सार्वजनिक वाई-फाई सेवा शुरू की – मुम्बई सेंट्रल
ठोस आयोडीन का रंग होता है – बैंगनी भूरे से थोड़ा काला
किस त्योहार के दिन जलियाँवाला बाग हत्याकांड हुआ था – बैशाखी
2016 में इसरो ने भारतीय रेलवे में किस स्टेशन को सैटेलाइट आधारित चेतावनी प्रणाली परीक्षा का आयोजन किया – अहमदाबाद
एक संस्कृति की मान्यताओं, मूल्यों एवं प्रथाओं से संबंधित सिद्धांतों को उस संस्कृति के दृष्टिकोण से क्या कहा जाता है – सांस्कृतिक सापेक्षवाद
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्तान कौन थे – अजीत वाडेकर
मृणालिनी साराभाई किस कला से जुड़ी हुई थी – भरतनाट्यम
20216 में, इसरों ने सफलतापूर्वक अपने पांचवें नेविगेशन उपग्रह का प्रक्षेपण किया, उसका नाम है – आईआरएनएसएम 1 ई
हवा में मौजूद गैसों में से कौन-सी गैस पीतल के मलिनीकरण के लिए जिम्मेदार है – हाइड्रोजन
जायकवाड़ी परियोजना जो कि सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है, किस नदी पर स्थित है – गोदावरी
यदि एक पदार्थ का पी एच (pH) मान 7 से कम होता है तो इसे माना जाएगा – एसिड-तेजाब
जनवरी 2016 में भारतीय रक्षा मंत्री ने सबसे ऊँचे फ्लैग-पोस्ट पर दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा कहाँ फहराया – राँची
Comentarii