top of page

ग्रांड स्लैम टेनिस प्रतियोगिताएँ : 2019-20

  • Writer: K.K. Lohani
    K.K. Lohani
  • Aug 5, 2020
  • 1 min read

Updated: Mar 9, 2021


ree

ग्रांड स्लैम टेनिस प्रतियोगिताएँ : 2019-20


आस्ट्रेलियन ओपन – 2020


फ्रेंच ओपन – 2020

नोट : इस वर्ष मिश्रित युगल स्पर्द्धा का आयोजन इस टूर्नामेंट में नहीं किया गया।


विम्बलडन ओपन – 2019

नोट : कोविड-19 के कारण विम्बलडन ओपन—2020 का आयोजन नहीं किया गया।


अमरीकी (यूएस) ओपन—2020

नोट : इस वर्ष मिश्रित युगल स्पर्द्धा का आयोजन इस टूर्नामेंट में नहीं किया गया।

  1. चार ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट (ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विम्बलडन तथा यूएस ओपन जो इसी क्रम में खेली जाती है), जिन्हे मेजर भी कहा जाता है, महत्वपूर्ण टेनिस प्रतियोगिताएँ है।

  2. ऑस्ट्रेलियन ओपन तथा यूएस ओपन दोनों हार्ड कोर्ट पर खेले जाते है, जबकि फ्रेंच ओपन मिट्टी पर खेला जाता है और विम्बलडन घास पर खेला जाता है।

Comments


bottom of page