Pulitzer Award 2021
- K.K. Lohani
- Jun 13, 2021
- 2 min read
Updated: Jun 13, 2021

पुलित्जर पुरस्कार 2021
वर्ष 2021 के 105वीं पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा 12 जून, 2021 को गई। यह पत्रकारिता के क्षेत्र में अमेरिका का सर्वोच्च पुरस्कार है। यह पुरस्कार न्यूयॉर्क शहर में कोलंबिया विश्वविघालय द्वारा प्रशासित किया जाता है।
पुलित्जर पुरस्कार 22 श्रेणियों में दिया जाता है तथा प्रत्येक विजेता को 15000 यूएस डॉलर नगद प्रदान किया जाता है। सार्वजनिक सेवा श्रेणी में विजेता को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाता है।
भारतीय मूल की अमेरिकी पत्रकार मेघा राजगोपालन को अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता में पुलित्जर पुरस्कार से नवाजा गया है।
वर्ष 2020 में मिनेपोलिस में जॉर्ज फ्लॉएड की हत्या का वीडियो को फिल्माने के लिए 18 वर्षीय लड़की डार्नेला फ्रेजियर को प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है
पत्रकारिता
ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्टिंग
विजेता — स्टार ट्रिब्यून, मिनियापोलिस का स्टाफ
खोजी पत्रकारिता
विजेता — मैट रोशेलु, वेरनल कोलमैन, लॉरा क्रिमाल्डी, एवान एलन और द बोस्टन ग्लोब के ब्रेडन मैकाथी।
व्याख्यात्मक रिपोर्टिंग
विजेता — अटलांटिक के एड योंग; एंड्रयू चुंग, लॉरेंस हर्ले, एंड्रिया जानुटा, जैमी डोडेल और रॉयटर्स के जैकी बॉट्स
स्थानीय रिपोट्रिग
विजेता — ताम्पा बे टाइम्स के कैथलीन मैकग्रोरी और नील बेदी
राष्ट्रीय रिपोटिंग
विजेता — मार्शल प्रोजेक्ट के कर्मचारी, एएल डॉटकॉम, बर्मिंघम, इंडीस्टार, इंडियानापोलिस
अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टिंग
विजेता — भारतीय मूल की पत्रकार मेघा राजगोपालन, एलिसन किलिंग और बजफीड न्यूज, न्यूयॉर्क के क्रिस्टो बुशचेक
फीचर लेखन
विजेता — नादजा ड्रोस्ट, फ्रीलांस योगदानकर्ता, द कैलिफोर्निया संडे मैगजीन; मिशेल एस जैक्सन, रनर की दुनिया के स्वतंत्र योगदानकर्ता
कमेंटरी
विजेता — रिचमंड टाइम्स—डिस्पैच के माइकल पॉल विलियम्स
आलोचना
विजेता — द न्यूयॉर्क टाइम्स के वेस्ली मॉरिस
संपादकीय लेखन
विजेता — लॉस एंजिल्स टाइम्स के रॉबर्ट ग्रीन
संपादकीय कार्टूनिंग
विजेता — एन/ए
ब्रेकिंग न्यूज फोटोग्राफी
विजेता — एसोसिएटेड प्रेस का फोटोग्राफी स्टाफ
फीचर फोटोग्राफी
विजेता — एसोसिएटेड प्रेस के एमिलियो मोरेनाटी
ऑडियो रिपोर्टिंग
विजेता — लिसा हेगन, क्रिस हैक्सेल, ग्राहम स्मिथ और नेशनल पब्लिक रेडियो के रॉबर्ट लिटिल
लोक सेवा
विजेता — द न्यूयॉर्क टाइम्स
पत्र, नाटक और संगीत
नाटक
विजेता — कटोरी हॉल द्वारा द हॉट विंग किंग
इतिहास
विजेता — फ्रैंचाइजः द गोल्डन आर्चेस इन ब्लैक अमेरिका मार्सिया चेटेलैन
जीवनी
विजेता — द डेड आर अराइजिंगः द लाइफ ऑफ मैल्कम एक्स लेट लेस पायने और तमारा पायने (लाइवराइट/नॉर्टन) द्वारा
उपन्यास
विजेता — द नाइट वॉचमैन लुईस एर्ड्रिच (हॉर्पर)
कविता
विजेता — नताली डियाज द्वारा उत्तर औपनिवेशिक प्रेम कविता (ग्रेवॉल्फ प्रेस)
जनरल नोटिफिकेशन
विजेता — विलमिंगटन लाईः द मर्डरस कूप ऑफ 1898 एंड द राइज ऑफ व्हाइट सुपरमेसी डेविड जुचिनो (अटलांटिक मंथली प्रेस)
संगीत
विजेता — तानिया लियोन द्वारा स्ट्राइड (पीरम्यूजिक क्लासिकल)
Join Telegram Channel For Latest Updates
Buy E-Book
Rs. 15/- Only
Pages : 72, PDF Size : 22 MB, Language : Hindi
900+ One Liner Question + 250 Objective Question for Practice
दोस्तो Speedy GKGS द्वारा दी गई सामग्री यदि आपको अच्छी या बुरी लगे तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताये। आपके के द्वारा किए गए comment इस साइट को और अच्छा बनाने में मददगार साबित हो सकता है। धन्यवाद
Comments