पर्यावरण
- K.K. Lohani
- Jul 19, 2018
- 2 min read
Updated: Mar 21, 2021

पर्यावरण एवं वायुमंडल
दोस्तो पर्यावरण हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। हम अपने आस-पास प्रकृति में जो भी चीजें देखते है वे हमारे पर्यावरण के भाग है। पर्यावरण हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। अतः इसे हम 5 जून को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते है। उसी तरह परीक्षाओं में भी पर्यावरण से सम्बंधित प्रश्नों के कुछ भाग पूछे जाते है। एसएससी, रेलवे, पीसीएस आदि परीक्षाओं में पर्यावरण से सम्बंधित प्रश्न अक्सर देखने को मिलता है। इसलिए आज हम पर्यावरण से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों जानेंगे जो निम्न प्रकार है।
पृथ्वी के चारों ओर का गैसीय आवरण कहलाता है – वायुमंडल
वायुमंडलीय दाब मापा जाता है – बैरोमीटर से
वायुमंडलीय दाब का मात्रक है – बार (bar)
वायु है – गैसों का मिश्रण
वायु में नाइट्रोजन, ऑक्सीजन तथा कार्बन है – क्रमशः नाइट्रोजन-78%, ऑक्सीजन-21% तथा कार्बन-0.03%
वायुमंडल में विद्यमान अक्रिय गैस है – ऑर्गन
भारत की जलवायु है – उष्ण कटिबंधीय मानसूनी
वातावरण तथा जीवमंडल के बीच का संबंध कहलाता है – पारिस्थितिकी
वायुमंडल की सबसे नीचली परत – क्षोभमंडल
वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत – बहिर्मंडल
क्षोभ-मंडल की मोटाई में वृद्धि किस ऋतु में होती है – ग्रीष्म ऋतु में
क्षोभ-मंडल में प्रति 165 मी॰ तथा 1 किमी॰ की उँचाई पर जाने पर ताप घटता है – क्रमशः 1oC तथा 6.4oC
मौसमी घटनाएँ घटती है – क्षोभमंडल में
उल्का से संबंधित घटनाएँ है – मध्यमंडल की
वायुयान उड़ते है – समताप-मंडल में
रेडियो तथा संचार संबंधित है – आयनमंडल सेे
ग्रीन हाउस गैसें हैे – CO2 (Carbon dioxide), CFC (Chlorofluorocarbon), CH4 (Methane), NO2 (Nitrogen dioxide)
वायु में जल की उपस्थिति कहलाती है – आद्रता
वायुमंडल की आर्द्रता मापा जाता है – हाईग्रोमीटर के द्वारा
भू-मंडल के कितने भाग पर जल है – 71%
वायुमंडल में जलवाष्प की मात्रा है – 0 से 4 %
जीवमंडल पर उर्जा का मूल स्रोत है – सूर्य
सौर विकिरण का पृथ्वी पर पहुँचता है – 51%
संवहनीय वर्षा होती है – विषुवतीय क्षेत्रों में
अधिकत्तम वर्षा होती है – विषुवतीय क्षेत्रों में
पछुआ हवाओं के कारण होती है – चक्रवाती वर्षा
न्यूनत्तम वर्षा होती है – ध्रुवीय क्षेत्रों में
पछुआ हवा कहलाती है – गरजता चालीसा
फेरल का नियम संबंद्धित है – पवनों की दिशा से
महासागरों की औसत गहराई है – 4000 मीटर
समुद्री जल की औसत लवणता है – 35%
समुद्र जल में पाया जाता है – सोडियम क्लोराइड (NaCl)
सर्वाधिक लवणता वाला झील है – वान झील (तुर्की, 300%)
जल राशि का स्वच्छ जल भाग है – 2.5%
ग्रेनाइट, डोलेराइट और बेसाल्ट है – आग्नेय चट्टानें
शैल, चूना-पत्थर, कंग्लोमरेट और कोयला है – अवसादी चट्टानें (सेंडीमेंटरी राॅक)
नाईस, स्लेट और संगमरमर है – रूपांतरित या कायान्तरित चट्टानें
पृथ्वी के ताप को बनाये रखने के लिए उत्तरदायी है – CO2 एवं जल वाष्प
सूर्य से आनेवाले पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करता है – ओजोन परत (ओजोन गैस)
ओजोन परत मापने की इकाई है – डाॅबसन
ओजोन परत को नष्ट करने वाली गैस – CFC (Chlorofluorocarbon)
भारत में सर्वाधिक वर्षा होती है – दक्षिण-पश्चिम मानसून से
मौनसून सबसे पहले आता है – केरल राज्य में जून के प्रथम सप्ताह (1 से 5 जून) में
जाड़ें के दिनों में वर्षा होती है – तमिलनाडु के तटों पर (लौटती मानसून से)
पृथ्वी पर सर्वाधिक सूर्यताप होता है – विषुवत रेखा पर
Comments